अमेरिका में आग की तरह फैल रहा है खसरा, 1000 से ज्यादा लोग प्रभावित, 3 की मौत
अमेरिका में खसरे की बीमारी लगातार फैल रही है। 1000 से ज्यादा लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं। वहीं खसरे के कारण 3 लोगों की मौत की भी खबर सामने आ रही है। खसरे का बढ़ता हुआ प्रकोप देखकर अमेरिका में वैक्सीन की मांग बढ़ गई है। हालांकि वैक्सीन पर हुए विवाद और बजट में कटौती के कारण वैक्सीन में कमी देखने को मिल रही है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका में खसरा (Measles Outbreak) तेजी से फैल रहा है। अब तक अमेरिका में खसरे के 1,000 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। वहीं इस बीमारी से पीड़ित 3 लोगों की मौत हो गई है। अमेरिका में खसरा को समाप्त घोषित कर दिया गया था, लेकिन फिर से खसरे से बढ़ते मामलों से अमेरिका में हड़कंप मच गया है।
यह बीमारी एक ऐसे समय फैल रही है, जब स्वास्थ्य सचिव रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर ने खसरे की वैक्सीन पर सवाल खड़े किए थे। उनका कहना था कि यह एक खतरनाक वैक्सीन है, जिसे भ्रूण से बनाया गया है।
यह भी पढ़ें- IMF ने पाकिस्तान को दिया 1 बिलियन डॉलर का लोन, भारत क्यों नहीं कर पाया पैकेज के खिलाफ वोट; जानिए क्या है कारण
टेक्सॉस में सबसे ज्यादा मामले
समाचार एजेंसी एफपी के आंकड़ों के अनुसार, इस साल खसरा से 1,012 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 70 फीसदी मामले अमेरिका के टेक्सॉस में ही मिले हैं। इस बीमारी से 1 महिलाओं और 1 युवक की मौत हो गई है। मृतकों ने खसरे का टीका नहीं लगवाया था।
The measles outbreak in the United States has surpassed 1,000 confirmed cases with three deaths so far, state and local data show, marking a stark resurgence of a vaccine-preventable disease that the nation once declared eliminated.https://t.co/SjEDSaO437 by @IssamAhmed pic.twitter.com/wcSbSjAk6C
— AFP News Agency (@AFP) May 9, 2025
वैक्सीन पर उठे सवाल
बता दें कि अमेरिका में खसरा एक ऐसे समय फैल रहा है, जब इसकी वैक्सीन मम्प्स और रूबेला (MMR) सवालों के कठघरे में है। अमेरिका ने पहले ही खसरा को खत्म करने का दावा किया था। हालांकि, बाद में कई लोगों ने खसरा की वैक्सीन को खतरनाक करार दिया। ऐसे में अमेरिका में वैक्सीन की सप्लाई कम कर दी गई।
बजट में कटौती
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सत्ता में आने के बाद वैक्सीन के बजट में भी कटौती कर दी। इसका सीधा असर वैक्सीन उत्पादन पर पड़ा। मगर अब अमेरिका में खसरा तेजी से पैर पसार रहा है और अमेरिका में वैक्सीन पूरी तरह से उपलब्ध नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।