Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अमेरिका में निशाना बनाकर फायरिंग, सांसद समेत दो की मौत; आरोपियों का सुराग नहीं

    Updated: Sat, 14 Jun 2025 11:52 PM (IST)

    अमेरिका के मिनेसोटा में पुलिस के भेष में हमलावरों ने दो सांसदों के घरों में घुसकर गोलीबारी की। स्टेट रिप्रेजेंटेटिव मेलिसा हॉर्टमैन और उनके पति मार्क की ब्रुकलिन पार्क स्थित घर में गोली लगने से मौत हो गई। सीनेटर जॉन हाफमैन पर भी हमला हुआ और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

    Hero Image
    महिला सांसद और उनके पति की मौके पर ही मौत हो गई (फाइल फोटो)

    एपी, वाशिंगटन। अमेरिका के डेमोक्रेटिक पार्टी के शासन वाले मिनेसोटा में शनिवार को राज्य की प्रतिनिधि सभा की पूर्व स्पीकर हार्टमैन और उनके पति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हार्टमैन राज्य प्रतिनिधि सभा की सदस्य थीं। मिनेसोटा के गवर्नर टिम वाल्ज ने कहा कि गोलीबारी राजनीति से प्रेरित थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रांतीय सीनेटर जान हाफमैन और उनकी पत्नी को भी गोली मारी गई है। दोनों घायल हैं। जांचकर्ताओं का मानना है कि संदिग्ध व्यक्ति स्वयं को पुलिस अधिकारी बता रहा था। जांचकर्ता हमले के मकसद का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं। संदिग्ध की तलाश की जा रही है। अधिकारियों ने शनिवार को मिनियापोलिस के दो उपनगरों के निवासियों से घर के अंदर रहने को कहा।

    संदिग्ध की तलाश जारी

    वाल्ज ने शनिवार को प्रेस कान्फ्रेंस में कहा, हम सभी को मिनेसोटा और पूरे देश में, सभी प्रकार की राजनीतिक हिंसा के खिलाफ खड़ा होना चाहिए। इसके लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा। आपराधिक जांच ब्यूरो के अधीक्षक ड्रू इवांस ने कहा कि संदिग्ध की तलाश की जा रही है।

    पुलिस प्रमुख मार्क ब्रुले ने बताया कि पुलिस के साथ गोलीबारी के बाद संदिग्ध हार्टमैन के घर के पीछे से भाग गया। संदिग्ध जो वाहन चला रहा था वह बिल्कुल पुलिस वाहन जैसा दिख रहा था। एफबीआई भी मामले की जांच कर रही है।

    मिनेसोटा हाउस की स्पीकर और कोल्ड स्पि्रंग से रिपब्लिकन प्रतिनिधि लिसा डेमुथ ने कहा, कार्रवाई जारी है और विवरण अभी भी सामने आ रहे हैं। यह गोलीबारी ऐसे समय में हुई है जब देशभर में राजनेताओं पर राजनीतिक मतभेद के दौरान हमला किया जा रहा है, उन्हें परेशान किया जा रहा है और धमकाया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें: अमेरिका के नॉर्थ कैरोलीना में गोलीबारी, एक व्यक्ति की हुई मौत; 11 लोग घायल