Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    California Fire: योद्धा से कम नहीं ये विमान, सुपर तकनीक से बुझेगी अमेरिका की आग; लॉस एंजेलिस में कितना हुआ नुकसान?

    लॉस एंजेलिस शहर इस समय भीषण आग की चपेट में है। आग के कारण यहां 20 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। आग ने 12 हजार से अधिक इमारतों को नष्ट कर दिया है। आग बुझाने के सारे प्रयास फेल होते नजर आ रहे हैं। दुनिया का सुपर पॉवर भी इस आग के बुझाने में सफल नहीं हुआ है।

    By Jagran News Edited By: Abhinav Tripathi Updated: Mon, 13 Jan 2025 06:07 PM (IST)
    Hero Image
    लॉस एंजेलिस में लगी आग से 20 से अधिक लोगों की जान गई। (फोटो, जागगण ग्राफिक्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिणी कैलिफोर्निया के जंगलों में धधकी आग ने लॉस एंजेलिस शहर को भी अपनी जद में ले लिया है। दुनिया का सुपर पॉवर भी इस आग के आगे बेबस नजर आ रहा है। इस आग में 12 हजार से अधिक घर जलकर खाक हो चुके हैं। लोग किसी तरीके से अपनी जान बचाने की कोशिश में लगे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉस एंजेलिस में लगी आग पर काबू पाने के लिए विशेष प्रकार के विमानों की मदद ली जा रही है। इस विमान को Super Scooper के नाम से जाना जाता है। ये विमान जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए ही डिजाइन किए गए होते हैं।

    सुपर स्कूपर्स विमानों के बार में जानिए

    लॉस एंजेलिस में लगी आग को बुझाने के लिए अब सुपर स्कूपर्स विमानों की मदद ली जा रही है। CL-415 विमान विशेष तौर से आग बुझाने के लिए ही डिजाइन किए गए होते हैं। ये विमान खुद से पानी एकत्र कर सकते हैं और आवश्यकता पड़ने पर उसमें फोम मिला कर आग पर स्प्रे कर सकते हैं।

    एयर टैंकर से काफी अलग हैं ये विमान

    दरअसल, वाशिंगटन पोस्ट में एक रिपोर्ट के हवाले से बताया गया कि सुपर स्कूपर एयर टैंकरों से लैस हेलीकॉप्टरों की तुलना में ज्यादा प्रभावी होते हैं। इससे आग बुझाने में आसानी भी होती है और कम समय भी लगता है। जानकारी के अनुसार ये विमान एक बार में करीब 1600 गैलन पानी इकट्ठा कर सकते हैं, जो एयर टैंकर के तुलना में बेहद ज्यादा है। जहां एयर टैंकर बार बार लैंड कर के पानी भरते हैं इसके ठीक विपरीत सुपर स्कूपर नजदीकी जल निकाय की सतह पर तैर कर पानी भर लेते हैं और फिर से आग बुझाने का काम शुरू कर देते हैं।

    अलग तरीके से काम करता है सुपर स्कूपर

    सुपर स्कूपर के काम करने का तरीका काफी अलग है। इन विमानों के पंखों का फैलाव करीब 93 फीट होता है और उनकी लंबाई 65 फीट होती है। इन विमानों में एक ऐसी तकनीक है जिसकी मदद से ये पानी में फोम मिलाते हैं और आग पर स्प्रे करते हैं, जो आग बुझाने में बेहद कारगर साबित होता है।

    • एक बार में 1600 गैलन पानी इकट्ठा कर सकता है सुपर स्कूपर
    • 350 किमी प्रति घंटा है इसकी रफ्तार
    • जल और थल दोनों पर चलने में सक्षम

    ये विमान पानी की सतह पर करीब 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ते हैं और इसी दौरान इसमें पानी भर लिया जाता है। यानी पानी भरने के लिए इन विमानों को उतरने की जरुरत नहीं होती है। इन विमानों में पानी की टैंक को फुल करने में कुल 12 सेकेंड का समय लगता है। एक बार पानी भरने के बाद ये विमान 350 किमी प्रति घंटे की गति से प्रभावित क्षेत्र में उड़ सकते हैं। इन विमानों से एक बार में चार दरवाजों का उपयोग कर के पानी का छिड़काव किया जा सकता है।

    लॉस एंजेलिस में आग का तांडव जारी

    दक्षिणी कैलिफोर्निया के जंगलों में धधकी आग ने अब लॉस एंजेलिस शहर को अपने कब्जे में ले लिया है। इस आग ने पूरे शहर को तबाह किया है। अभी तक आग में 12 हजार से अधिक इमारतें खाक हो चुकी हैं। एक लाख से अधिक लोगों ने शहर को छोड़ दिया है। लॉस एंजेलिस को दुनिया के सबसे महंगे शहरों में से एक माना जाता है। आग के कारण करीब आर्थिक नुकसान लगभग 150 बिलियन डॉलर होने की संभावना है।

    यह भी पढ़ें: लॉस एंजेलिस में आग ने सब उजाड़ा, लेकिन खत्म नहीं हुई अमीरी! घर को बचाने के लिए हर घंटे खर्च कर रहे 1.7 लाख रुपये