Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    America: कोकीन के नशे में धुत 150km की रफ्तार से गाड़ी चलाकर आया भारतीय मूल का शख्स, दो बच्चों को कुचलकर ले ली जान, अब मिली 25 साल की सजा

    साल 2023 में एक भारतीय मूल के अमेरिकी ने कोकीन के नशे में न्यूयॉर्क में करीब 150 किलोमीटर की रफ्तार से गलत दिशा में गाड़ी चलाकर आया और एक कार को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें दो लड़कों को मौत हो गई थी और दो लड़के घायल हो गए थे। इस घटना के लिए दोषी पाए जाने पर अमनदीप सिंह को 25 साल की सजा सुनाई गई है।

    By Jagran News Edited By: Prince Gourh Updated: Sat, 08 Feb 2025 04:13 PM (IST)
    Hero Image
    अमेरिका में भारतीय मूल के शख्स को मिली 25 साल की सजा (जागरण फाइल फोटो)

    पीटीआई, नई दिल्ली। अमेरिका में एक भारतीय मूल के कंस्ट्रक्शन कार्यकारी को 25 साल की सजा सुनाई गई है। इस व्यक्ति का नाम अमनदीप सिंह है, जिसपर आरोप था कि उसने साल 2023 में अमेरिका के न्यूयॉर्क के लॉन्ग आईलैंड में अपनी गाड़ी से दो लड़कों को कुचल दिया था जिससे दोनों लड़कों की मौत हो गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब दोष साबित होने के बाद अमनदीप सिंह को 25 साल की सजा सुनाई गई है।

    3 मई 2023 को अमनदीप सिंह ने कोकीन के नशे में धुत होकर करीब 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गलत दिशा में गाड़ी चलाई और कार सवार दो लड़कों को कुचल दिया था, जिसमें दोनों लड़कों की मौत हो गई थी।

    न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, अमनदीप सिंह घटना वाले दिन काफी ज्यादा नशे में था और उसने तेज रफ्तार गाड़ी चलाते हुए 14 साल के एथन फाल्कोविट्ज और ड्रू हसेनबेन की कार को टक्कर मार दी थी, जिसके बाद दोनों की मौत हो गई थी। इस अपराध के लिए दोषी पाए जाने पर अमनदीप को 25 साल की सजा सुनाई गई है।

    दोषी ने कहा- उस दिन मुझे मर जाना चाहिए था

    शुक्रवार को जब अमनदीप को नासाउ काउंटी कोर्ट में ले जाया जा रहा था तो उसके चेहरे पर कोई भाव नहीं थे। इस दौरान पीड़ित परिवार के सैकड़ों लोग और मृतकों के काफी सारे दोस्त अदालत में मौजूद थे, जिनकी आंखों में आंसू थे।

    मृतक ड्रू हसेनबेन के पिता मिच हसेनबेन ने कहा कि, वो अपने बच्चे को स्कूल से लेने के बजाय, मुर्दाघर जा कर उसके शव को पहचानना पड़ा था, यह अमानवीय यातना है।

    कोर्ट में पहली बार दोषी अमनदीप ने अपनी प्रतिक्रिया दी और उसने कहा कि, यह पूरी तरह से उसकी गलती और उसका स्वार्थ था। उसने कहा कि, बच्चे को खोना सबसे बड़ा दुख होता है और मैंने बहुत बड़ा पाप किया है। उस दिन अगर किसी को मर जाना चाहिए था, तो वो मुझे होने चाहिए था।

    कैसे घटी घटना?

    रिपोर्ट के अनुसार, घटना के दिन दोनों लड़के अपने दो और दोस्तों के साथ टेनिस खेलकर डिनर के बाद वापस लौट रहे थे। इसी दौरान अमनदीप सिंह करीब 150 किलोमीटर की स्पीड से अपनी पिकअप ट्रक गाड़ी चलाते हुए गलत दिशा की तरफ से आया और लड़कों की कार को जोरदार टक्कर मार दी।

    इस घटना में दो लड़कों की मौत हो गई। इसके बाद अमनदीप सिंह पास के ही शॉपिंग सेंटर के कूड़ेदान के पास जा कर छिप गया था, जहां से उसे पकड़ लिया गया था।

    'मुझे माफ कर देना...', फूट-फूटकर रोईं Selena Gomez, राष्ट्रपति Donald Trump के फैसले से नाखुश, मिली धमकी!