Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Attack in Jerusalem: अमेरिका ने यरुशलम में हुए आतंकी हमले की निंदा, 8 लोगों की मौत को बताया 'जघन्य' अपराध

    By AgencyEdited By: Babli Kumari
    Updated: Sat, 28 Jan 2023 07:54 AM (IST)

    इस्राइल की राजधानी यरुशलम के बाहरी इलाके नेवे याकोव स्ट्रीट पर एक पूजा स्थल में शुक्रवार को गोलीबारी की खबर सामने आई जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई है और कम से कम 10 लोग घायल हो गए है। इस घटना पर अब अमेरिका ने दुख जताया है।

    Hero Image
    व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव काराइन जीन-पियरे। (फोटो: यूट्यूब // व्हाइटहाउस)

    वाशिंगटन, एजेंसी। अमेरिका ने शुक्रवार को यरुशलम में एक पूजा स्थल में हुए आतंकी हमले की निंदा की है। इस हमले में 8 लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए हैं। अमेरिका ने इस घटना पर कहा कि हम इस आतंकी हमले में जिन लोगों की मौत हुई है उससे हम बहुत ही स्तब्ध और दुखी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक प्रेस ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव काराइन जीन-पियरे ने बंदूक हमले को 'जघन्य' अपराध करार दिया। उन्होंने कहा, 'हम इस जघन्य आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हैं, जो आज शाम यरुशलम में एक सभास्थल पर हुआ और कम से कम आठ निर्दोष की हत्या हुई। हम इस जनहानि से स्तब्ध और दुखी हैं।'

    जीन-पियरे ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका सरकार और इज़राइल के लोगों को अपना पूरा समर्थन देगा।

    जो बाइडेन ने दिया घायलों की सहायता का आदेश

    व्हाइट हाउस के बयान के अनुसार, उन्होंने आगे कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम को घायलों की सहायता करने और इस भयानक अपराध के अपराधियों को न्याय दिलाने के लिए इजरायल के समकक्षों के साथ तत्काल संपर्क करने का निर्देश दिया है।

    अमेरिकी विदेश विभाग ने भी शुक्रवार को यरुशलम में हुए आतंकी हमले की 'कड़े शब्दों में' निंदा की।

    पुलिस ने इस हमले को आतंकवादी हमला करार दिया

    बता दें कि इजरायल की राजधानी यरुशलम के बाहरी इलाके में एक पूजा स्थल में शुक्रवार को गोलीबारी की घटना हुई। इस गोलीबारी में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए। पुलिस ने इस हमले को आतंकवादी हमला करार दिया है। समाचार एजेंसी रायटर ने इजरायल के विदेश मंत्रालय के हवाले से यह जानकारी दी है। पुलिस ने बताया कि मौके पर हमलावर को गोली मार दी गई।

    घटना स्थल पर हुई हमलावर की मौत

    इजरायली पुलिस ने बताया कि यह हमला पूर्वी यरुशलम के एक यहूदी इलाके नेवे याकोव में हुआ है। हमले के तुरंत बाद पुलिस बल घटना स्थल  पर पहुंच कर हमलावर को गोली मार दी। हालांकि पुलिस ने इस बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दी है। इजरायली मीडिया के मुताबिक, बंदूकधारी पूर्वी यरुशलम का रहने वाला एक फलस्तीनी था हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। 

    यह भी पढ़ें- लेपर्ड व अब्राम्स टैंक सहित उन्नत हथियार देने की घोषणा के बाद रूस ने यूक्रेन पर तेज किए हमले, 11 की मौत