Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेपर्ड व अब्राम्स टैंक सहित उन्नत हथियार देने की घोषणा के बाद रूस ने यूक्रेन पर तेज किए हमले, 11 की मौत

    By AgencyEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Sat, 28 Jan 2023 05:53 AM (IST)

    यूक्रेन को पश्चिमी देशों द्वारा लेपर्ड व अब्राम्स टैंक सहित उन्नत हथियार देने की घोषणा के बाद रूस ने उत्तर व पूर्वी यूक्रेन पर हमले तेज कर दिए हैं। इसके चलते यूक्रेन ने पश्चिमी देशों से हथियारों की आपूर्ति तेज करने की मांग की है। फाइल फोटो।

    Hero Image
    लेपर्ड व अब्राम्स टैंक सहित उन्नत हथियार देने की घोषणा के बाद रूस ने यूक्रेन पर तेज किए हमले।

    कीव, रायटर। यूक्रेन को पश्चिमी देशों द्वारा लेपर्ड व अब्राम्स टैंक सहित उन्नत हथियार देने की घोषणा के बाद रूस ने उत्तर व पूर्वी यूक्रेन पर हमले तेज कर दिए हैं। इसके चलते यूक्रेन ने पश्चिमी देशों से हथियारों की आपूर्ति तेज करने की मांग की है। इस बीच, रूस ने शुक्रवार को कहा कि उसने अमेरिकी एजेंसियों सीआइए और एफबीआइ की वेबसाइटों को झूठी सूचना फैलाने के आरोप में ब्लाक कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रूस के मिसाइल और ड्रोन हमले में 11 लोगों की मौत

    रूस की समाचार एजेंसी तास ने शुक्रवार को रूस की सूचना नियामक रोस्कोम्नेजर को कोट करते हुए कहा है कि रूस ने सेना को बदनाम करने की साजिश को आपराधिक कार्रवाई मानते हुए अमेरिकी एजेंसियों पर कार्रवाई की है। वहीं, रूस के मिसाइल और ड्रोन हमले में 11 लोगों की मौत के एक दिन बाद यूक्रेनी सेना ने कहा है कि उसकी सेना मुस्तैद है, उसने पश्चिम से टैंकों की आपूर्ति जल्द करने को कहा है। पोलैंड के पीएम मैटेउज मोरावीकी ने एक साक्षात्कार में कहा है कि उनका देश जर्मनी निर्मित 14 लेपर्ड-2 टैंक के अतिरिक्त यूक्रेन को 60 आधुनिक टैंक और देगा।

    रूस ने कहा, वैश्विक खेलों से बाहर करने की कोशिश हो जाएगी विफल

    रूस की विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने शुक्रवार को कहा कि यूक्रेन को लेकर मास्को को अंतरराष्ट्रीय खेलों से बाहर करने की कोशिश नाकाम हो जाएगी। पिछले साल फरवरी में रूस के यूक्रेन हमले के बाद से कई खेल संस्थाओं ने रूस का बहिष्कार कर रखा है। कीव ने इससे पहले कहा था कि यदि रूस और बेलारूस के एथलीटों को पेरिस ओलंपिक-2024 में खेलने की इजाजत दी गई तो यूक्रेन द्वारा ओलंपिक गेम के बहिष्कार से इन्कार नहीं किया सकता।

    बाइडन चाहें तो रुक सकता है युद्ध: रूस

    रूस ने कहा है कि यूक्रेन अमेरिका के निर्देशन में युद्ध कर रहा है, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन चाहें तो संघर्ष समाप्त हो सकता है। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने संवाददाताओं से कहा कि कीव की कुंजी वाशिंगटन के हाथ में है। उधर, संयुक्त राष्ट्र वाचडाग ने यूक्रेन के जपोरीजिया परमाणु संयंत्र के पास विस्फोट की रिपोर्ट दी है। लेकिन रूस ने इसे खारिज करते हुए अफवाह बताते हुए भड़काने वाली कार्रवाई बताया है।

    यह भी पढ़ें-

    भारत में दुनिया के 20% कैंसर मरीज, डॉक्टरों की चेतावनी, आदत और लाइफस्टाइल नहीं सुधारी तो और बिगड़ेगी स्थिति

    Fact Check: सिनेमा हॉल के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मियों की पांच साल पुरानी तस्वीर एडिट करके ‘पठान’ से जोड़कर वायरल