Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Operation Sindoor के समर्थन में उतरा अमेरिका! US सांसद की बात सुनकर पाकिस्तान के छूटेंगे पसीने

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Thu, 05 Jun 2025 11:45 PM (IST)

    शशि थरूर के नेतृत्व में अमेरिका में मौजूद सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात में अमेरिकी सांसदों ने भारत के रुख का समर्थन किया है। प्रतिनिधिमंड ...और पढ़ें

    Hero Image
    आतंकियों का समूल नाश करने के लिए हमें साथ काम करने की जरूरत: अमेरिकी सांसद।(फाइल फोटो)

    एएनआई, वॉशिंगटन। कांग्रेस नेता शशि थरूर के नेतृत्व में अमेरिका में मौजूद सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात में अमेरिकी सांसदों ने भारत के रुख का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि जब आप पर हमला होता है तो आपके पास उसका जवाब देने के अलावा और कोई विकल्प नहीं होता।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रतिनिधिमंडल ने अमेरिका के प्रमुख सांसदों से मुलाकात की जिनमें विदेश मामलों की संसदीय समिति के अध्यक्ष ब्रियान मस्ट, सदस्य ग्रेगोरी मीक्स, सांसद कमलागर डोव, सांसद बिल हुइजेंगा शामिल हैं। सभी ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की और भारत के रुख का समर्थन किया।

    हमें अपने मित्र एवं सहयोगी का स्वागत करने पर गर्व है:  ब्रियान मस्ट

    समिति के अध्यक्ष ब्रियान मस्ट ने कहा कि यह बेहद महत्वपूर्ण बैठक थी। प्रतिनिधि सभा के द्विदलीय प्रतिनिधिमंडल ने भारतीय प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया। हमें अपने मित्र एवं सहयोगी का स्वागत करने पर गर्व है। उन्होंने कहा कि जब आप पर हमला किया जाता है तो जवाब देने के अतिरिक्त कोई विकल्प नहीं होता।

    दुनिया किसी अन्य चीज को स्वीकार नहीं करती और वे जवाब देने ही होते हैं। हमारे देशों के बीच गहरी दोस्ती एवं साझेदारी है और भविष्य में हम इसमें सिर्फ वृद्धि व विस्तार चाहते हैं। सांसद बिल हुइजेंगा ने कहा कि आतंकियों का समूल नाश करने के लिए हमें साथ काम करने की जरूरत है ताकि वे किसी भी देश पर हमला न कर सकें। सांसद कमलागर डोव ने भी इसी तरह की भावनाएं व्यक्त कीं।

    हम भारत के आत्मरक्षा का समर्थन करते हैं:  सांसद ग्रेगोरी मीक्स

    उन्होंने संघर्ष विराम का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि शांति बरकरार रहेगी। सांसद ग्रेगोरी मीक्स ने कहा, 'हम भारत के आत्मरक्षा और यह सुनिश्चित करने के अधिकार का समर्थन करते हैं कि वहां आतंकवाद न हो। वैश्विक स्तर पर काम करने के लिए बातचीत भी उतनी ही महत्वपूर्ण है।' प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष के तौर पर थरूर ने अमेरिकी सांसदों को उनके मजबूत एवं बिना शर्त समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।

    वॉशिंगटन में प्रवासी भारतीय समुदाय से संवाद में भारतीय दल के सदस्य एवं भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा, 'दुनिया में कोई भी समझदार व्यक्ति, तार्किक सोच वाला नीति निर्माता भारत और पाकिस्तान के बीच तुलना नहीं करेगा क्योंकि हम वो नहीं हैं जो वो हैं। और इस संदेश को देने के लिए अमेरिका से बड़ा और बेहतर स्थान और कोई नहीं हो सकता।'

    उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद का गढ़ और उसका प्रायोजक है, जबकि भारत उभरती हुई वैश्विक शक्ति है। बिलावल भुटटो के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल पर निशाना साधते हुए सूर्या ने कहा, 'वह अपने प्रतिनिधिमंडल को शांति का प्रतिनिधिमंडल कह रहे हैं और यह बेहद विडंबनापूर्ण है कि वह शांति की भाषा बोल रहा है। भारत के सैन्य उपकरणों की तुलना पाकिस्तान से करते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ''चीन से सस्ते आयात'' पर जीवित है।

    पाकिस्तान के लिए भारत में उच्च गुणवत्ता वाले सैन्य हार्डवेयर और लोकतांत्रिक नेतृत्व को पचाना मुश्किल है।दल के सदस्य एवं अमेरिका में भारत के पूर्व राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने संयुक्त राष्ट्र की तालिबान प्रतिबंध समिति की अध्यक्षता करने और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आतंकवाद निरोधी समिति के उपाध्यक्ष के रूप में पाकिस्तान के कार्य करने में पाकिस्तान की विश्वसनीयता पर सवाल उठाया।

    साथ ही उन्होंने यह सवाल भी किया कि बिलावल भुट्टो के नेतृत्व में अमेरिका का दौरा कर रहे पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल को पाकिस्तानी सेना ने कितने अधिकार दिए हैं।

    अमेरिकी नीति नियंताओं को कड़ा संदेश देते हुए उन्होंने चेताया कि पाकिस्तान चीन के फ्रंट के तौर पर काम कर रहा है, लिहाजा अमेरिका को क्षेत्र में अपने रणनीतिक रुख पर पुनर्विचार करना चाहिए। आतंकवाद अमेरिका को अतीत में चोट पहुंचा चुका है और भविष्य में भी चोट पहुंचा सकता है। दरअसल, भारत दुनिया की ओर से आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई लड़ रहा है।

    थरूर ने जेडी वेंस से भी की मुलाकात

    कांग्रेस नेता शशि थरूर के नेतृत्व में अमेरिका में मौजूद सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से मुलाकात की। इस दौरान उनमें आतंकवाद के विरुद्ध प्रयासों से लेकर तकनीकी सहयोग बढ़ाने तक विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर व्यापक बातचीत हुई।

    प्रतिनिधिमंडल ने अमेरिकी सांसदों से भी मुलाकात की जिन्होंने भारत के रुख का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि जब आप पर हमला होता है तो आपके पास उसका जवाब देने के अलावा और कोई विकल्प नहीं होता।थरूर ने एक्स पर पोस्ट में बताया, 'प्रतिनिधिमंडल के साथ उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के साथ शानदार मुलाकात की। हमने आतंकवाद विरोधी प्रयासों से लेकर तकनीकी सहयोग बढ़ाने तक कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर व्यापक चर्चा की।

    यह भी पढ़ें'यहां कोई आतंकी अड्डा नहीं...', पाकिस्तान को थरूर ने सुनाई खरी-खरी; चीन को भी घेरा