Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सऊदी अरब की तेल कंपनी पर हुए हमले के बाद अमेरिका सतर्क, इस्तेमाल करेगा इमरजेंसी तेल

    By Pooja SinghEdited By:
    Updated: Mon, 16 Sep 2019 08:53 AM (IST)

    सऊदी अरब की नामचीन तेल प्रसंस्करण कंपनी अरामको के दो प्रतिष्ठानों पर ड्रोन हमले के बाद अमेरिका ने फैसला किया है कि वह अपना इमरजेंसी तेल इस्तेमाल करेगा।

    सऊदी अरब की तेल कंपनी पर हुए हमले के बाद अमेरिका सतर्क, इस्तेमाल करेगा इमरजेंसी तेल

    वाशिंगटन, एएनआइ। सऊदी अरब की नामचीन तेल प्रसंस्करण कंपनी अरामको के दो प्रतिष्ठानों पर ड्रोन हमले के बाद सभी देशों में खलबली मच चुकी है। ऐसे में अमेरिका की तरफ से बयान आया है कि वह इस स्थिति में अपने आपातकालीन तेल का उपयोग करेंगे। ड्रोन हमले के बाद से सभी देशों तेल के लिए काफी परेशान हो गए हैं, जिसको ध्यान में रखते हुए अमेरिका ने इस प्रकार का फैसला किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका राष्ट्रपति कि तरफ से आए बयान में गया है कि साऊदी में हुए ड्रोन हमले के बाद से तेल के मूल्य में प्रभाव पड़ सकता है। ऐसे में अमेरिका पहले ही सतर्क हो गया है। उनकी तरफ से आए संकेत में भी कहा गया है कि अगर मार्केट में तेल निर्यात करना पड़ा तो उसके लिए भी वह तैयार हैं।

    अमेरिका में मौजूद है strategic petroleum reserve
    इसके अलावा उन्होंने कहा कि उन्होंने सभी एजेंसियों को सूचना दे दी है कि वह इस संदर्भ में काम करना जल्द शुरू कर देंगे। आपको बता दें कि अमेरिका में strategic petroleum reserve नाम से ईंधन रखने की जगह है। जो अमेरिका में मौजूद है। यह दुनिया की सबसे बड़ी तेल भंडारण स्थान है। इसकी स्थपना 1970 में हुई थी। वर्ष 1991 में जो गल्फ वॉर के दौरान इसका इस्तेमाल किया गया है था।

    हाउती ने ली थी ड्रोन की जिम्मेदारी
    सऊदी की नामचीन तेल कंपनी पर हमले की जिम्मेदार ईरान समर्थित यमन के हाउती विद्रोहियों ने ली थी। इस हमले के बाद से क्षेत्र में काफी तनाव बढ़ गया है। बता दें कि ये हमला शनिवार को हुए था। इस हमले के बाद दोनों कंपनियों में आग लग गई थी, इसमें किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं थी। ऐसे में इस पूरे मामले की जांच भी की जा रही है।

    अमेरिका ने ड्रोन हमले के लिए ईरान को बताया जिम्मेदार
    पिछले दिनों अमेरिका ने अरामको में हुए ड्रोन हमले का दोषी ईरान को ठहराया था, हालांकि ईरान की तरफ से इन सभी आरोपों को खारिज किया गया है।

    यह भी पढ़ें: सऊदी अरब की नामचीन तेल प्रसंस्‍करण कंपनी Saudi Aramco पर ड्रोन हमला, हाउती ने ली जिम्‍मेदारी

    comedy show banner
    comedy show banner