Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले तकरार, अब एकसाथ आए अमेरिका और कनाडा, गोल्डेन डोम से दोनों देश मजबूत करेंगे सुरक्षा घेरा; हर हमला होगा नाकाम

    Updated: Thu, 22 May 2025 02:28 PM (IST)

    अमेरिकी सरकार ने गोल्डन डोम मिसाइल डिफेंस सिस्टम के प्रजोक्ट को मंजूरी दे दी है। डोनाल्ड ट्रंप ने उम्मीद जताई है कि यह प्रोजेक्ट साल 2029 तक पूरा हो जाएगा। इस मिसाइल डिफेंस सिस्टम की मदद से अमेरिका अंतरिक्ष से भी होने वाले हमलों को नाकाम कर सकेगा। कनाडा ने भी अमेरिकी सरकार से बात की है और इसमें शामिल होने की इच्छा जताई है।

    Hero Image
    अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और कनाडा के पीएम मार्को कार्नी ( फोटो सोर्स- रॉयटर्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अपने देश की सुरक्षा के लिए एक अत्याधुनिक तकनीक लागू करने की घोषणा की है। गोल्डन डोम (Golden Dome Project) नाम की इस तकनीक को अमेरिका की नामी सुरक्षा उत्पाद कंपनी लॉकहीड मार्टिन द्वारा बनाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका के गोल्डन डोम मिसाइल डिफेंस सिस्टम में कनाडा भी शामिल हो सकता है। कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने बुधवार को बताया कि उनकी सरकार गोल्डन डोम मिसाइल डिफेंस सिस्टम में शामिल होने के लिए अमेरिकी सरकार से बात कर रही है।

    कितनी है इस प्रोजेक्ट की लागत?

    गोल्डन डोम मिसाइल डिफेंस सिस्टम की लागत 175 अरब डॉलर है और इस तकनीक की मदद से अमेरिका अंतरिक्ष में भी हथियार तैनात करने में सक्षम हो जाएगा। ट्रंप ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि साल 2029 तक गोल्डन डोम मिसाइल सिस्टम पूरी तरह से संचालित हो जाएगा।

    यह भी पढ़ें:- क्या है अमेरिका का 'Golden Dome' डिफेंस सिस्टम? ट्रंप के प्लान से ड्रैगन परेशान, किस खतरे से सुरक्षा की तैयारी?

    मार्क कार्नी ने ट्रंप से हुई मुलाकात के बाद कहा कि दोनों देशों के बीच शीर्ष स्तर पर गोल्डन डोम को लेकर बात हो रही है। उन्होंने कहा कि यह कनाडा की सुरक्षा के लिए अच्छा विचार है।

    डोनाल्ड ट्रंप ने भी मार्क कार्नी से इस बारे में बात होने की पुष्टि करते हुए कहा कि कनाडा की सरकार ने गोल्डन डोम मिसाइल डिफेंस सिस्टम को लेकर संपर्क किया है और इस प्रोजेक्ट में शामिल होने की इच्छा जताई है।

    क्या है अमेरिका का लक्ष्य?

    ट्रंप ने कहा कि वे कनाडा के साथ मिलकर काम करेंगे और इसके लिए कनाडा को उचित योगदान दोना होगा। इस प्रोजेक्ट की मदद से अमेरिका एक ऐसा मिसाइल डिफेंस सिस्टम हासिल करना चाहता है, जिसकी मदद से अंतरिक्ष से भी आने वाली मिसाइल को भी रोका जा सके।

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसी साल मार्च में अमेरिकी संसद में दिए अपने भाषण में इजरायल के आयरन डोम सुरक्षा कवच की तर्ज पर ही अपने देश में एक गोल्डन डोम बनाने का प्रस्ताव रखा था।

    गोल्डन डोम की खासियत

    • डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को गोल्डन डोम मिसाइल डिफेंस सिस्टम प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है।
    • अमेरिका के पास फिलहाल ऐसी कोई सुरक्षा प्रणाली नहीं है, जिसके जरिए वह आधुनिक समय की हाइपरसोनिक मिसाइलों, ड्रोन हमलों की बाढ़ का सामना कर सके।
    • गोल्डन डोम में अगली पीढ़ी के समग्र मिसाइल सिस्टम, अंतरिक्ष आधारित सेंसर और सिग्नल इंटरसेप्टर तैनात होंगे।
    • यह बाहर से आने वाली बैलिस्टिक मिसाइल, हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल, ड्रोन्स, फाइटर जेट्स के हमलों के नाकाम करेगा और उन्हें मार गिराएगा।

    भारत-पाक सीजफायर को लेकर ट्रंप ने फिर किया बड़ा दावा, बोले-हमने बंद कराई लड़ाई