Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    World Bank President: भारतीय मूल के अजय बंगा ने संभाला World Bank प्रेसिडेंट का पद, 5 साल तक रहेगा कार्यकाल

    By Jagran NewsEdited By: Preeti Gupta
    Updated: Sat, 03 Jun 2023 03:19 PM (IST)

    भारतीय मूल के अजय बंगा ने वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष पद का पदभार संभाल लिया है। 63 वर्षीय बंगा को पांच साल के कार्यकाल के लिए विश्व बैंक के 14वें अध्यक्ष के रूप में चुना गया है। (फाइल फोटो)

    Hero Image
    भारतीय मूल के अजय बंगा ने संभाला World Bank प्रेसीडेंट का पद

    वॉशिंगटन, पीटीआई। भारतीय मूल के अजय बंगा ने वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष पद का पदभार संभाल लिया है। इसके साथ ही वे दो ग्लोबल फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस वर्ल्ड बैंक और इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड में से किसी एक का प्रमुख बनने वाले पहले अश्वेत व्यक्ति बन गए हैं। 3 मई को, विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशकों ने 63 वर्षीय बंगा को पांच साल के कार्यकाल के लिए विश्व बैंक के 14वें अध्यक्ष के रूप में चुना।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IMF की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने दी बधाई

    फरवरी में, राष्ट्रपति जो बाइडेन ने घोषणा की थी कि अमेरिका अजय बंगा को विश्व बैंक का नेतृत्व करने के लिए नामित कर रहे हैं। विश्व बैंक समूह के नए अध्यक्ष के रूप में अजय बंगा का स्वागत करने में हमारा साथ दें। आईएमएफ की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने एक ट्वीट में कहा कि मैं अजय बंगा से अच्छा काम करने की उम्मीद करती हुं।

    बंगा विश्व बैंक के प्रमुख बनने वाले पहले भारतीय-अमेरिकी बन गए हैं। उन्होंने डेविड मलपास की जगह ली है। अजय बंगा पांच साल तक विश्व बैंक के अध्यक्ष बने रहेंगे। बंगा ने हाल ही में जनरल अटलांटिक में उपाध्यक्ष के रूप में कार्य किया।

    मास्टरकार्ड के अध्यक्ष और सीईओ रह चुके हैं अजय बंगा

    अजय बंगा इससे पहले लगभग 24,000 कर्मचारियों वाले वैश्विक संगठन मास्टरकार्ड के अध्यक्ष और सीईओ थे। उनके नेतृत्व में मास्टरकार्ड ने सेंटर फॉर इनक्लूसिव ग्रोथ लॉन्च किया था। यह दुनिया भर में समान और टिकाऊ आर्थिक विकास और वित्तीय समावेशन को आगे बढ़ाता है। वह 2020-2022 तक अध्यक्ष के रूप में कार्यरत इंटरनेशनल चैंबर ऑफ कॉमर्स के मानद अध्यक्ष थे। वहीं, वह 2021 में अपनी स्थापना के समय जनरल अटलांटिक के जलवायु-केंद्रित फंड, बियॉन्डनेटजेरो के सलाहकार बने।

    कहां-कहां कार्य कर चुके हैं बंगा?

    बंगा ने मध्य अमेरिका के लिए साझेदारी के सह-अध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया है। यह निजी संगठनों का एक गठबंधन है जो अल सल्वाडोर, ग्वाटेमाला और होंडुरास में वंचित आबादी में आर्थिक अवसरों को आगे बढ़ाने के लिए काम करता है। वह पहले अमेरिकन रेड क्रॉस, क्राफ्ट फूड्स और डॉव इंक के बोर्ड में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। बंगा साइबर रेडीनेस इंस्टीट्यूट के सह-संस्थापक हैं और न्यूयॉर्क के इकोनॉमिक क्लब के वाइस चेयरमैन थे।

    पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित हैं अजय बंगा

    अजय बंगा को 2012 में फॉरेन पॉलिसी एसोसिएशन मेडल, 2016 में भारत के राष्ट्रपति द्वारा पद्म श्री पुरस्कार, 2019 में एलिस आइलैंड मेडल ऑफ ऑनर और बिजनेस काउंसिल फॉर इंटरनेशनल अंडरस्टैंडिंग ग्लोबल लीडरशिप अवार्ड और 2021 में स्टार सिंगापुर पब्लिक सर्विस के प्रतिष्ठित मित्र से सम्मानित किया गया था।