Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाक के बाद ट्रंप ने इस देश को धमकाया, बोले- कर देंगे सहायता राशि में कटौती

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Thu, 04 Jan 2018 06:24 PM (IST)

    ट्रंप ने पिछले महीने अरब जगत की चेतावनियों के बावजूद यरुशलम को इजरायल की राजधानी के तौर पर मान्यता दी थी।

    पाक के बाद ट्रंप ने इस देश को धमकाया, बोले- कर देंगे सहायता राशि में कटौती

    वाशिंगटन, पीटीआइ। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फलस्तीन को दी जाने वाली सहायता राशि में कटौती की धमकी दी है। उन्होंने कहा कि अमेरिका फलस्तीनियों को लाखों डॉलर देता है और उसे कोई सराहना या सम्मान भी नहीं मिलता। ट्रंप ने यरुशलम को इजरायल की राजधानी के तौर पर मान्यता देने के अपने फैसले को लेकर उपजी वैश्विक नाराजगी को खारिज भी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका फलस्तीन शरणार्थियों के लिए गठित संयुक्त राष्ट्र की सहायता एजेंसी यूएनआरएडब्ल्यूए में सबसे बड़ा दानदाता है। उसने इस एजेंसी को 2016 में 36.8 करोड़ डॉलर (करीब 2336 करोड़ रुपये) दिए थे। वह फलस्तीनियों के लिए सबसे ज्यादा वित्तीय मदद भी करता है।

    ट्रंप ने पिछले महीने अरब जगत की चेतावनियों के बावजूद यरुशलम को इजरायल की राजधानी के तौर पर मान्यता दी थी। इसके साथ ही उन्होंने इस पवित्र शहर को लेकर अमेरिका और अंतरराष्ट्रीय नीति पलट दी थी। फलस्तीनी यरुशलम को अपने भविष्य की राजधानी के तौर पर देखते हैं। ट्रंप के इस फैसले के बाद पिछले महीने फलस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति माइक पेंस से प्रस्तावित मुलाकात रद कर दी थी।

    यह भी पढ़ें: अमेरिकी सैनिक की हत्या से पाकिस्तान पर भड़के अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप