पहले न्यूयॉर्क टाइम्स, अब वाशिंगटन पोस्ट ने खोली पाकिस्तान की पोल; भारत के हमलों में मिट्टी पलीत होने की पुष्टि
24 से ज्यादा सैटेलाइट तस्वीरों और उसके बाद के वीडियो की समीक्षा से पता चला कि हमलों में तीन हैंगर दो रनवे और वायुसेना द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली दो ...और पढ़ें

एएनआई, वाशिंगटन। आम तौर पर अपने भारत विरोधी रुख के लिए जाने जाने वाले अमेरिकी अखबारों में शामिल न्यूयॉर्क टाइम्स के बाद अब वाशिंगटन पोस्ट ने भी ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान की मिट्टी पलीत होने की पुष्टि की है।
पाकिस्तान पर भारत के जोरदार प्रहार से पड़ोसी देश को हुए भारी नुकसान की खबर को प्रतिष्ठित अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स के बाद वाशिंगटन पोस्ट ने भी प्रमुखता से प्रकाशित किया है। इसने भारतीय हमलों से पाकिस्तान को हुए नुकसान की सीमा का विश्लेषण किया है जिसने उसके झूठे दावों की पोल खोलकर रख दी है।
सैटेलाइट तस्वीरों का किया विश्लेषण
वाशिंगटन पोस्ट द्वारा किए गए सैटेलाइट तस्वीरों के विश्लेषण के अनुसार, पाकिस्तान पर भारत के हमलों ने कम से कम छह हवाई क्षेत्रों में रनवे और संरचनाओं को जबरदस्त नुकसान पहुंचाया। इसके बारे में विशेषज्ञों ने कहा कि दोनों देशों के बीच दशकों से चल रहे संघर्ष में यह अपनी तरह का सबसे बड़ा हमला था।
किंग्स कॉलेज लंदन में अंतरराष्ट्रीय संबंधों के सीनियर लेक्चरर और दक्षिण एशियाई सुरक्षा मुद्दों के विशेषज्ञ वॉल्टर लैडविग ने वाशिंगटन पोस्ट को बताया कि यह हमला 1971 के युद्ध के बाद से पाकिस्तानी सैन्य बुनियादी ढांचे पर सबसे व्यापक भारतीय हवाई हमला है।
नुकसान होने की पुष्टि की
- भू-स्थानिक विश्लेषक विलियम गुडहिंड ने कहा, 'पाकिस्तान की आक्रामक और रक्षात्मक हवाई क्षमताओं को कम करने के उद्देश्य से भारत ने सटीक हमलों में हाई-प्रोफाइल लक्ष्यों को निशाना बनाया।' हमलों के बाद भारत ने कहा कि उसने पाकिस्तान में 11 ठिकानों पर हमला किया है। इसमें वे स्थान भी शामिल हैं जहां वाशिंगटन पोस्ट ने भी नुकसान की पुष्टि की है।
- यूनिवर्सिटी एट अल्बानी में एसोसिएट प्रोफेसर एवं भारत-पाकिस्तान प्रतिद्वंद्विता पर एक किताब के लेखक क्रिस्टोफर क्लेरी ने वाशिंगटन पोस्ट को बताया, 'सैटेलाइट साक्ष्य इस दावे के अनुरूप हैं कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के पूर्वी हिस्से में कई ठिकानों पर पाकिस्तानी वायु सेना को अधिक विनाशकारी तो नहीं, मगर बेहद महत्वपूर्ण क्षति पहुंचाई।'
यह भी पढ़ें: 'पानी दे दो...', गुहार लगाता रहा पाकिस्तान; भारत ने सिंधु जल संधि पर विचार करने से भी किया इनकार

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।