Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विमान और हेलीकॉप्टर की भिड़ंत में 67 की मौत, व्हाइट हाउस के पास जमी नदी में गिरे यात्री; अब तक क्या-क्या हुआ?

    अमेरिका में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां व्हाइट हाउस के नजदीक एक सैन्य हेलीकॉप्टर यात्री विमान से जा भिड़ा। हादसे में कुल 67 लोगों की जान गई है। विमान में चार क्रू सदस्यों समेत कुल 64 लोग सवार थे। वहीं हेलीकॉप्टर में तीन सैन्यकर्मी मौजूद थे। उधर पेंटागन ने हादसे की जान शुरू कर दी है। हवा में टकराने के बाद विमान का मलबा नदी में जा गिरा।

    By Jagran News Edited By: Ajay Kumar Updated: Thu, 30 Jan 2025 11:30 PM (IST)
    Hero Image
    रीगन राष्ट्रीय हवाई अड्डे के करीब हुआ विमान हादसा। ( फोटो- रॉयटर्स )

    जेएनएन, नई दिल्ली। व्हाइट हाउस से पांच किलोमीटर दूर स्थित रीगन राष्ट्रीय हवाई अड्डे के करीब बुधवार रात अमेरिकन एयरलाइंस का जेट सीआरजे-700 सेना के ब्लैक हाक हेलीकॉप्टर से हवा में टकरा गया। बीते 24 वर्षों में हुए सबसे बड़े अमेरिकी विमान हादसे में चार क्रू सदस्यों समेत इनमें सवार सभी 67 लोगों की मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसी को भी नहीं बचाया जा सका

    दुर्घटना के बाद हवाई अड्डे के बगल में ठंड से जमी पोटोमैक नदी में विमानों का मलबा और सवारियां गिर गए। आनन-फानन राहत एवं बचाव अभियान चलाया गया, मगर किसी को भी बचाया नहीं जा सका।

    विचिता की मेयर लिली वू ने कहा कि उन्हें बताया गया है कि इस दुर्घटना में कोई भी नहीं बचा। वाशिंगटन की मेयर म्यूरील बाउजर ने कहा यह बहुत दुखद घटना है और इस मुश्किल वक्त में हम पीड़ित परिवारों के साथ हैं।

    अब तक 28 शव मिले

    डिस्ट्रिक कोलंबिया के अग्निशमन विभाग प्रमुख जान डोन्नेली ने बताया कि लगता नहीं कोई भी बचा होगा। मौसम में बहुत ठंडा और हवा है, जिससे बचाव अभियान बहुत मुश्किल हो रहा है। बीते एक दशक से भी ज्यादा वक्त में अमेरिका में हुए सबसे भयानक हवाई हादसे में अब तक नदी से 28 शव बरामद किए जा चुके हैं। सभी शवों को बरामद करके उनके स्वजनों तक पहुंचाने के लिए पूरा जोर लगा दिया जाएगा।

    आइस स्केटिंग विश्व चैंपियन की गई जान

    एक्यूवेदर के वरिष्ठ निदेशक डैन डेपोडविन ने बताया कि नदी में जमे हुए पानी का तापमान, इंसानी शरीर के तापमान को तेजी से गिरा देता है। केवल 15 से 30 मिनट में थकावट और बेहोशी हो सकती है। मृतकों में रूस के पूर्व आइस स्केटिंग विश्व चैंपियन येवजेनिया शिश्कोवा और वादिम नौमोव के अलावा कई आइस स्केटर्स, उनके स्वजन और कोच शामिल हैं, जो कंसास के विचिता में आयोजित एक प्रतियोगिता से वापस आ रहे थे।

    विमान का ब्लैक बॉक्स मिला

    गोताखोर दल ने दो में से एक विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया गया है। हादसे के बाद हवाई अड्डे पर विमानों का संचालन अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया। यह दुर्घटना उस वक्त हुई जब विचिता से यात्री जेट रीगन हवाई अड्डे पर उतरने वाला था। एयर ट्रैफिक कंट्रोल से ब्लैक हाक की बातचीत से पता चलता है कि हेलीकॉप्टर क्रू को पता था कि एक विमान उनके आसपास है।

    पेंटागन ने जांच की शुरू

    अमेरिकी परिवहन मंत्री सीन डफी ने बताया कि हेलीकॉप्टर और विमान सामान्य तरीके से उड़ रहे थे। कोई असामान्य बात नहीं थी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से हेलीकॉप्टर क्रू और एटीसी की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए ट्रुथ सोशल पर लिखा कि यह एक बुरी स्थिति है और ऐसा लगता है कि इसे टाला जा सकता था। अच्छा नहीं हुआ। वहीं, पेंटागन ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।

    यह भी पढ़ें: बीपीएससी के खिलाफ पटना में प्रदर्शन, 30 अभ्यर्थी हिरासत में; 350 के खिलाफ FIR दर्ज

    यह भी पढ़ें: 'पत्नी IPS है... जीवन भर कष्ट सहना पड़ेगा', सुप्रीम कोर्ट ने कहा- देश में कानून से ऊपर कोई नहीं