Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेक्सिको में मूसलाधार बारिश का कहर: 64 लोगों की मौत, 65 लापता

    Updated: Tue, 14 Oct 2025 06:00 AM (IST)

    मेक्सिको में पिछले सप्ताह हुई भारी बारिश के कारण 64 लोगों की मौत हो गई और 65 लापता हैं। भूस्खलन से कई शहरों में बिजली आपूर्ति बाधित हुई और नदियों का जलस्तर बढ़ गया। हिडाल्गो और वेराक्रूज राज्य सबसे ज्यादा प्रभावित हैं, जहाँ क्रमशः 21 और 29 लोगों की मौत हुई है। प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य जारी हैं, और बिजली आपूर्ति को बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है।

    Hero Image

    मैक्सिको में बारिश से कई लोगों की मौत।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मेक्सिको में पिछले सप्ताह हुई मूसलाधार बारिश की वजह से 64 लोग मारे गए और 65 लापता हैं। सरकार ने सोमवार को बताया कि भारी बारिश के कारण भी भूस्खलन हुआ है। कुछ नगर पालिकाओं में बिजली आपूर्ति बाधित हुई। कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैक्सिको के अधिकारियों ने बारिश से सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों को खाली कराने, साफ करने और निगरानी करने में मदद के लिए हजारों कर्मियों को तैनात किया है। यह बारिश पिछले सप्ताह से लगातार हो रही है।

    कौन से राज्य ज्यादा प्रभावित?

    नागरिक सुरक्षा राष्ट्रीय समन्वयक, लारा वेलाजक्वेज ने बताया कि हिडाल्गो और वेराक्रूज सबसे अधिक प्रभावित राज्य हैं। वेराक्रूज में 29 लोगों की मौत और 18 लोगों के लापता होने की सूचना है, जबकि हिडाल्गो में 21 लोगों की मौत और 43 लोगों के लापता होने की सूचना है। पांच राज्यों में नगरपालिकाओं की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई थी, लेकिन अब इसे काफी हद तक बहाल कर दिया गया है।

    यह भी पढ़ें: अमेरिका को 'Love You' बोलकर देश से निकल गई ये भारतीय लड़की, वायरल वीडियो में बताई चौंकाने वाली बात