US में इजरायली दूतावास के 2 कर्मचारियों की हत्या, हमलावर ने 'फ्री फलस्तीन' के नारे लगाकर उतारा मौत के घाट
अमेरिका के वॉशिंगटन में यहूदी संग्रहालय के पास से गोलीबारी की खबर सामने आई है। इस घटना में इजरायली दूतावास के दो कर्मचारी की मौत हो गई। होमलैंड सुरक्षा सचिव ने इस बारे में जानकारी दी है। मामले की जांच की जा रही है। अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पाम बोंडी और डीसी के कार्यवाहक अमेरिकी अटॉर्नी जीनिन पिरो कैपिटल यहूदी संग्रहालय के बाहर गोलीबारी की घटना स्थल पर पहुंच गए हैं।

वॉशिंगटन, एजेंसी। अमेरिका के वॉशिंगटन में यहूदी संग्रहालय के पास से गोलीबारी की खबर सामने आई है। इस घटना में इजरायली दूतावास के दो कर्मचारी की मौत हो गई। होमलैंड सुरक्षा सचिव क्रिस्टी नोएम ने इस घटना की जानकारी दी है।
नोएम ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया, जहां गोलीबारी हुई वह जगह एफबीआई के फील्ड ऑफिस से कुछ कदम की दूरी पर स्थित है। मामले की जांच की जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, हमलावर को फिलहाल हिरासत में ले लिया गया है, उसने इस दौरान फ्री फलस्तीन के नारे भी लगाए।
मौके पर पहुंचे अमेरिकी अटॉर्नी जनरल
वहीं अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पाम बोंडी और डीसी के कार्यवाहक अमेरिकी अटॉर्नी जीनिन पिरो कैपिटल यहूदी संग्रहालय के बाहर गोलीबारी की घटना स्थल पर पहुंच गए हैं।
Israeli embassy staffer among 2 shot dead near D.C.’s Capital Jewish Museum during Young Diplomats Reception.
A lot of people on X have blood on their hands, but they’ll find a way to somehow blame Jews and Israel for this. pic.twitter.com/fJhAPZQpPe
— Frank McCormick (@CBHeresy) May 22, 2025
संयुक्त राष्ट्र में इजरायल के राजदूत डैनी डैनन ने गोलीबारी को 'यहूदी-विरोधी आतंकवाद' का घृणित कृत्य करार दिया। हालांकि पुलिस ने अभी गोलीबारी के संभावित मकसद के बारे में कोई डिटेल नहीं दी। एक समाचार सम्मेलन की उम्मीद है।
गोलीबारी के बाद इजरायल के राजदूत का आया पोस्ट
डैनन ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'हमें विश्वास है कि अमेरिकी अधिकारी इस आपराधिक कृत्य के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे।' इजरायल अपने नागरिकों और प्रतिनिधियों की रक्षा के लिए दृढ़ता से काम करना जारी रखेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।