Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका में बड़ा हादसा, बर्फ से जमी झील में क्रैश हुआ हेलीकॉप्टर; एक व्यक्ति की मौत और एक घायल

    Updated: Fri, 21 Feb 2025 11:50 AM (IST)

    Helicopter Crash अमेरिका में विमान के बाद अब हेलीकॉप्टर दुर्घटना हुई है। अमेरिका के इडाहो में एक जमे हुए जलाशय पर हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है और एक अन्य घायल है।बोनविले काउंटी शेरिफ कार्यालय ने बताया कि पहले बचाव दल स्नोमोबाइल के सहारे घटनास्थल पर पहुंचा। यहां हेलीकॉप्टर के अंदर दो लोगों को पाया।

    Hero Image
    अमेरिका में क्रैश हुआ हेलीकॉप्टर। ( सांकेतिक फोटो )

    एपी, इडाहो। अमेरिका में विमान के बाद अब हेलीकॉप्टर दुर्घटना हुई है। अमेरिका के इडाहो में एक जमे हुए जलाशय पर हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है और एक अन्य घायल है।

    बोनविले काउंटी शेरिफ कार्यालय ने बताया कि पहले बचाव दल स्नोमोबाइल के सहारे घटनास्थल पर पहुंचा। यहां हेलीकॉप्टर के अंदर दो लोगों को पाया। इनमें से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी थी जबकि दूसरा घायल था। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। उम्मीद है कि वह बच जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शेरिफ कार्यालय ने बताया कि इलाके को सुरक्षित कर लिया गया है। फेडरल एविएशन एसोसिएशन और नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड को सूचित कर दिया है। शेरिफ कार्यालय के अनुसार इलाके में एक बिजली की लाइन गिरी पाई गई है। हादसे की जांच की जा रही है।

    इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।

    यह भी पढ़ें: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का दावा; 'ब्रिक्स संगठन टूट गया है, मुझे नहीं पता उनके साथ क्या हुआ'

    यह भी पढ़ें: एकनाथ शिंदे को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में पुलिस का एक्शन, दो आरोपी गिरफ्तार; सामने आई तस्वीरें

    comedy show banner
    comedy show banner