Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीपा दास मुंशी ने रेलमंत्री को सौंपा ज्ञापन

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 28 Aug 2018 06:49 PM (IST)

    संवाद सूत्र, रायगंज : रायगंज की पूर्व सांसद दीप दास मुंशी ने मंगलवार को चार सूत्री मांगों को लेक

    दीपा दास मुंशी ने रेलमंत्री को सौंपा ज्ञापन

    संवाद सूत्र, रायगंज : रायगंज की पूर्व सांसद दीप दास मुंशी ने मंगलवार को चार सूत्री मांगों को लेकर रेल मंत्री पियूष गोयल को ज्ञापन सौंपा। गौरतलब है कि रायगंज से पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल के साथ दीपा दास मुंशी दिल्ली स्थित रेल मंत्रालय गयी थी। उन्होंने रेल मंत्री से स्थानीय समस्या व राधिकापुर-कोलकाता ट्रेन चालू करने, रायगंज में रेक प्वांइट चालू करने, 13145/13146 राधिकापुर-कोलकाता एक्सप्रेस ट्रेन में एक वातानुकूलित व शयनयान कोच बढ़ोन, ट्रेन खुलने के समय में दो घंटे की बढ़ोत्तरी करने, रायगज-दालखोला, इटाहार-रायगंज तथा कालियागंज-बुनियादपुर को रेलमार्ग से जोड़ने की बात की गयी। इस प्रतिनिधि मंडल में चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव शंकर कुंडू, रायगंज व्यवसायिक समिति के सचिव अतनु बंधु लाहिड़ी, कांग्रेस के उत्तर दिनाजपुर के जिला सचिव पवित्र चंद, रायगंज पंचायत समिति के अध्यक्ष लियाकत अली तथा गोपी सिंघी शामिल थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर दिनाजपुर के जिला कांग्रेस के सचिव पवित्र चंद ने बताया कि रेल यातायात व्यवस्था बेहतर नहीं होने के कारण यहां का व्यवसायिक व उद्योग विकसित नहीं हो रहा है। पूर्व मंत्री स्वर्गीय प्रिय रंजन दास मुंशी के प्रयास से राधिकापुर-बारसोई रेलमार्ग का समय जो ट्रेन चालू की गयी। उसके बाद अधिक विकास नहीं हुआ। रेल मंत्री ने मांगों पर विचार करते हुए उसे पूरा करने का आश्वासन दिया।

    कैप्शन : रेल मंत्री से बातचीत करती दीपा दास मुंशी