Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bengal: दुर्घटनाग्रस्त होने से बची कंचनजंगा एक्सप्रेस, किशोर ने लाल बनियान लहराकर रोकी ट्रेन; पढ़ें पूरा मामला

    By Jagran NewsEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Sat, 23 Sep 2023 11:18 PM (IST)

    एक किशोर की तत्परता से सुपरफास्ट कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई। किशोर ने क्षतिग्रस्त पटरी देखने के बाद अपनी लाल बनियान निकाली और रेलवे पटरी के बीच में खड़ा होकर उसे लहराने लगा। कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन के ड्राइवर को लगा कहीं ना कहीं कोई कुछ गड़बड़ी है इस वजह से उसने ब्रेक लगा दी। अगर यह ट्रेन नहीं रुकती तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।

    Hero Image
    दुर्घटनाग्रस्त होने से बची कंचनजंगा एक्सप्रेस (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, मालदा। एक किशोर की तत्परता से सुपरफास्ट कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई। किशोर ने क्षतिग्रस्त पटरी देखने के बाद अपनी लाल बनियान निकाली और रेलवे पटरी के बीच में खड़ा होकर उसे लहराने लगा।

    यह भी पढ़ें: मुर्शिदाबाद के किरीटेश्वरी ने भारत के सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव का पुरस्कार जीता, सीएम ममता ने जताई खुशी

    वायरल हुआ वीडियो

    कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन के ड्राइवर को लगा कहीं ना कहीं कोई कुछ गड़बड़ी है, इस वजह से उसने ब्रेक लगा दी। अगर यह ट्रेन इसी स्पीड से आगे बढ़ जाती तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। उस किशोर ने जो तत्परता दिखाई उसका वीडियो प्रसारित हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किशोर का नाम मुरसेलिम शेख (10) है। उसके पिता का नाम इस्माइल शेख है और वह मजदूरी का काम करता है। किशोर उस दिन भालुका रोड स्टेशन के पास ही रेलवे लाइन किनारे मछली पकड़ने आया था। तभी उसकी नजर क्षतिग्रस्त रेल पटरी पर पड़ी।

    टली बड़ी दुर्घटना

    बारिश के कारण मिट्टी धसने से पटरी को नुकसान पहुंचा था। अगर ट्रेन इस पटरी से गुजरती तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। इसी बीच सियालदह से सिलचर की ओर जाने वाली अप कंचनजंगा एक्सप्रेस आती हुई दिखाई दी।

    यह भी पढ़ें: दुर्गा पूजा से पहले बाजारों में दिखने लगेगी हिल्सा, बांग्लादेश ने करीब 4000 मीट्रिक टन मछली बेचने की दी अनुमति

    किशोर को लगा कि दुर्घटना हो सकती है, संयोग से उसने जो बनियान पहन रखी थी वह लाल रंग की थी। उसे लगा कि इस लाल बनियान की मदद से ट्रेन को रोका जा सकता है। उसने तुरंत अपनी बनियान निकाली और पटरी पर खड़ा होकर लहराने लगा। ट्रेन के ड्राइवर की नजर पड़ी तो उसने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी, जिससे हादसा होने से टल गया।

    comedy show banner
    comedy show banner