Bangladesh: भारत के खिलाफ बड़ी साजिश रच रहा बांग्लादेश, इस संगठन को मिली जिम्मेदारी; सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
बांग्लादेश में पिछले कई महीनों से अशांति का माहौल है। वहां पर हिंदुओं को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। इस बीच जमात-ए-इस्लामी की मदद से बांग्लादेश भारत में गड़बड़ी फैलाने की साजिश रच रहा है। इसको देखते हुए केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने बीएसएफ के साथ ही बंगाल सरकार को भी अलर्ट कर दिया है। रैली में हजारों लोग जुटेंगे और इसमें गाय काटकर मांस बांटने की तैयारी है।
जागरण संवाददाता, मालदा। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं को तरह-तरह से परेशान किया जा रहा है। अब जमात-ए-इस्लामी की मदद से बांग्लादेश भारत में गड़बड़ी फैलाने की साजिश रच रहा है। खासकर सीमावर्ती क्षेत्र में गड़गड़ी फैलाने के लिए जमात-ए-इस्लामी की अप्रत्यक्ष रूप से मदद की जा रही है।
दरअसल, इलाकों में तनाव फैलाने के लिए बांग्लादेश जनगण नाम से एक नए संगठन का गठन किया गया है। संगठन ने सीमावर्ती क्षेत्र में एक बड़ी रैली की तैयारी की है। रैली में हजारों लोग जुटेंगे और इसमें गाय काटकर मांस बांटने की तैयारी है।
खुफिया एजेंसियों ने बीएसएफ को किया अलर्ट
केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने बीएसएफ के साथ ही बंगाल सरकार को भी अलर्ट कर दिया है। इस सूचना के बाद सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हैं। बताया गया है कि बार्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) और यूनुस सरकार के सीधे समर्थन से बांग्लादेश जनगण की गतिविधियां संचालित हो रही है।
भारत के खिलाफ बांग्लादेश की साजिश
बांग्लादेश का चपइनवाबगंज जिला अभी भारत विरोधी गतिविधियों का केंद्र बना हुआ है। भारतीय सीमा क्षेत्र में बंगाल का मालदा जिला इससे सीधे तौर प्रभावित होगा। इसकी काफी सीमाएं बांग्लादेशी चपइनवाबगंज से मिलती है। इसी जिले के शिवगंज में यह रैली होनी है। वहां किसी प्रकार की गतिविधियां होगी तो इसका सीधा असर मालदा सीमावर्ती क्षेत्र में होगा।
हिंदुओं के भावनाओं को आहत करने की कोशिश
माना जा रहा है कि रैली में गाय का मांस परोसने का मकसद हिंदुओं की भावनाएं आहत करने का है। इसमें बांग्लादेश सेना के कई पूर्व अधिकारी भी लगे हुए हैं। रैली को लेकर जो बैठक हुई थी उसमें बांग्लादेश के पूर्व सेना प्रमुख कर्नल मोनिरुज्जमां भी थे। खुफिया सूत्रों के अनुसार उन्होंने उस बैठक में शेख हसीना के साथ भारतीय सीमा रक्षक बल बीएसएफ की भी आलोचना की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।