Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mamata Banerjee: 'बार-बार नहीं मिलेगी माफी', सीएम ममता ने विधायकों को क्यों दी कड़ी चेतावनी?

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विधायकों के साथ बैठक में विवादित बयान देने वालों को कड़ी चेतावनी दी। ममता ने कहा कि अगर आप बार-बार गलती करते हैं तो आप बच नहीं सकते। मदन मित्रा उदयन गुहा नारायण गोस्वामी और हुमायूं कबीर ने इसके बाद ममता से माफी मांगी। बता दें कि हुमायूं कबीर को हाल ही में पार्टी के खिलाफ कई अनर्गल टिप्पणियां करते सुना गया था।

    By Swaraj Srivastava Edited By: Swaraj Srivastava Updated: Mon, 10 Feb 2025 11:30 PM (IST)
    Hero Image
    बजट सत्र शुरू होने से ठीक पहले ममता ने ली थी मीटिंग (फोटो: पीटीआई)

    राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले 12 फरवरी को ममता सरकार अपने तीसरे कार्यकाल का अंतिम पूर्ण बजट पेश करेगी। ऐसे में सोमवार से विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो गया।

    राज्यपाल के अभिभाषण के साथ दोपहर में बजट सत्र शुरू होने से ठीक पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विधानसभा में अपनी पार्टी के सभी विधायकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में ममता ने अगले साल राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संगठन को पुनर्गठित करने पर जोर देने के साथ विवादित बयान देने वाले पार्टी के चार विधायकों को सख्त चेतावनी देते हुए कड़ी फटकार लगाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधायकों को दी चेतावनी

    हाल में ही विवादित बयान देने वाले विधायकों में शामिल मदन मित्रा, उदयन गुहा, नारायण गोस्वामी और हुमायूं कबीर का नाम लेते हुए सीएम ने कहा कि अगर आप बार-बार गलती करते हैं, तो आप बच नहीं सकते।

    गलती करेंगे और बार-बार माफी मागेंगे, ऐसे नहीं चल सकता है। ममता ने यह भी कहा कि मेरा कोई परिवार नहीं है। पार्टी ही मेरा परिवार है। ममता ने अपने विधायकों से कहा- यदि आप एक बार गलती करते हैं, तो आपको माफ किया जा सकता है, लेकिन यदि आप बार-बार गलती करते हैं, तो आपको माफ नहीं किया जाएगा।

    चारों विधायकों ने माफी मांगी

    खबर है कि ममता की चेतावनी पर मदन मित्रा सहित चारों विधायकों ने माफी भी मांगी। बता दें कि मुर्शिदाबाद के भरतपुर से विधायक हुमायूं कबीर को हाल ही में पार्टी के खिलाफ कई अनर्गल टिप्पणियां करते सुना गया था।

    इसके अलावा उत्तर 24 परगना के अशोकनगर के विधायक नारायण गोस्वामी, कमरहट्टी के विधायक मदन मित्रा और कूचबिहार के दिनहाटा के विधायक व मंत्री उदयन गुहा की टिप्पणियों को लेकर पार्टी की किरकिरी हुई थी।

    राशन घोटाले में पूर्व मंत्री को जमानत

    • हालांकि ममता ने हाल में राशन घोटाले में जमानत मिलने के बाद जेल से बाहर आए पूर्व मंत्री व विधायक ज्योतिप्रिय मल्लिक की प्रशंसा की। सूत्रों के अनुसार, बैठक के दौरान ममता ने कहा कि बालू उर्फ ज्योतिप्रिय को अनुचित तरीके से व जानबूझकर फंसाया गया था और हिरासत में लिया गया था। उसके खिलाफ कोई विशेष सबूत नहीं है। बालू के खिलाफ ईडी अब तक कुछ भी साबित नहीं कर पाई है।
    • गौरतलब है कि उत्तर 24 परगना के हाबरा से विधायक ज्योतिप्रिय मल्लिक को राशन भ्रष्टाचार मामले में ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने और एक साल से अधिक समय जेल में बिताने के बाद पिछले महीने जमानत पर रिहा किया गया है।

    विधानसभा चुनाव पर ममता का फोकस

    अगले साल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता ने बैठक के दौरान संगठन को पुनर्गठित करने पर जोर दिया। उन्होंने ब्लॉक स्तर पर कमेटी गठन के लिए विधायक से कम से कम तीन लोगों के नामों की सूची तैयार करने का भी निर्देश दिया।

    यह कार्यभार वरिष्ठ मंत्री अरुप विश्वास को सौंपा गया है। इस तालिका को 25 फरवरी तक तैयार करने का निर्देश दिया गया है। इससे यह साफ है कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर ममता अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है। इसके साथ ममता ने विधायकों को अपने-अपने क्षेत्र में जनसंपर्क बढ़ाने का भी निर्देश दिया।

    यह भी पढ़ें: 'फिर कुछ और ही होते नतीजे...', दिल्ली चुनाव नतीजों पर ममता ने AAP और कांग्रेस को सुनाई खरी-खरी