Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कौन सा धर्म गंदा है ममता बनर्जी साहिबा?', सीएम के बयान पर भड़की बीजेपी; सुवेंदु अधिकारी ने सुनाई खरी-खरी

    Updated: Mon, 31 Mar 2025 05:05 PM (IST)

    बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी विधायक सुवेंदु अधिकारी ने सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। रेड रोड पर ईद पर दिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भाषण पर भाजपा आगबबूला हो गई है। बीजेपी विधायक ने पूछा कि ममता बनर्जी साहिबा आखिर कौन सा धर्म गंदा है। बीजेपी ने सीएम ममता पर मुस्लिमों को खुश करने का आरोप भी लगाया।

    Hero Image
    सीएम ममता बनर्जी के बयान पर भड़की बीजेपी। (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। नेता प्रतिपक्ष और भाजपा विधायक सुवेंदु अधिकारी ने सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला किया। सीएम ममता बनर्जी पर बीजेपी विधायक ने रेड रोड पर ईद-उल-फितर के नमाज के बाद दिए अपने भाषण में ‘उकसाने वाली बातें कहने’ का आरोप लगाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए सुवेंदु अधिकारी ने बनर्जी के बयान पर सवाल उठाया और आरोप लगाया कि उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए विवादित बातें कहीं है।

    सुवेंदु अधिकारी ने सीएम ममता पर साधा निशाना

    सुवेंदु अधिकारी ने लिखा कि कौन सा धर्म गंदा है ममता बनर्जी साहिबा? रेड रोड पर मुस्लिम समुदाय को खुश करने के लिए आपने अपनी लगभग समझ में न आने वाली उर्दू बोली में कहा कि आप ‘गंदा धर्म’ या ‘डर्टी रिलिजन’ का पालन नहीं करतीं। आप किस धर्म की बात कर रही थीं? सनातन हिंदू धर्म?

    अधिकारी ने आगे आरोप लगाया कि बनर्जी ने बार-बार ‘दंगा’ शब्द का इस्तेमाल किया और सवाल किया कि क्या यह कार्यक्रम धार्मिक था या राजनीतिक? उन्होंने उन पर समुदायों के बीच दुश्मनी पैदा करने की कोशिश करने का आरोप लगाया और चेतावनी दी कि ऐसे कार्य उनके खिलाफ ही जाएंगे।

    अमित मालवीय ने भी साधा निशाना

    भाजपा के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने भी आलोचना में शामिल होते हुए एक्स पर लिखा कि क्या बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए सनातन धर्म ‘गंदा धर्म’ है? उनके शासन में कई बार हिंदू विरोधी दंगे हुए हैं, फिर भी उन्हें हिंदुओं का मजाक उड़ाने और उनके धर्म का अपमान करने की हिम्मत है। एक बार फिर, उन्होंने मुसलमानों को हिंदुओं को निशाना बनाने की खुली छूट दे दी है – इस बार ईद मनाने के धार्मिक मंच से। शर्म की बात है।

    सीएम ममता ने किया बड़ा एलान

    भाजपा की प्रतिक्रिया उस वक्त आई जब बनर्जी ने ईद-उल-फितर पर रेड रोड मे आयोजित नमाज के बाद बोलते हुए घोषणा की कि वह सभी धर्मों के लिए अपना जीवन “बलिदान करने के लिए तैयार” हैं और उन्होंने विपक्षी दलों पर सांप्रदायिक हिंसा भड़काने का आरोप लगाया।

    यह भी पढ़ें: 'बंगाल में हिंदुओं के अस्तित्व पर संकट', सुवेंदु अधिकारी ने ममता सरकार पर बोला हमला; लगाए गंभीर आरोप

    यह भी पढ़ें: West Bengal: बंगाल में रामनवमी पर सांप्रदायिक तनाव की आशंका, पुलिस सतर्क; डीजीपी ने किया आगाह