Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    West Bengal: बंगाल में रामनवमी पर सांप्रदायिक तनाव की आशंका, पुलिस सतर्क; डीजीपी ने किया आगाह

    Updated: Sun, 30 Mar 2025 02:00 AM (IST)

    बंगाल पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) जावेद शमीम और अतिरिक्त महानिदेशक (दक्षिण बंगाल) सुप्रतिम सरकार ने कहा कि हमें आने वाले दिनों में हिंसा भड़काने की कोशिश कर रहे कुछ स्वार्थी तत्वों के बारे में विशेष खुफिया जानकारी मिली है और रामनवमी के अवसर पर विभिन्न समुदायों के लोगों के बीच तनाव भड़काने की कोशिश हो सकती है।

    Hero Image
    बंगाल पुलिस ने रामनवमी पर सांप्रदायिक तनाव की आशंका को लेकर किया आगाह (सांकेतिक तस्वीर)

    राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। बंगाल पुलिस ने रामनवमी पर सांप्रदायिक तनाव की आशंका को लेकर लोगों को आगाह किया है। राज्य पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) जावेद शमीम और अतिरिक्त महानिदेशक (दक्षिण बंगाल) सुप्रतिम सरकार ने इसे लेकर संयुक्त संवाददाता सम्मेलन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसी के बहकावे न आएं लोग- पुलिस

    सुप्रतिम सरकार ने कहा-'हमें आने वाले दिनों में हिंसा भड़काने की कोशिश कर रहे कुछ स्वार्थी तत्वों के बारे में विशेष खुफिया जानकारी मिली है। रामनवमी के अवसर पर विभिन्न समुदायों के लोगों के बीच तनाव भड़काने की कोशिश हो सकती है।

    लोगों से अनुरोध किया है कि वह किसी के बहकावे न आएं। अगर क्षेत्र में कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे तो पुलिस को सूचित करें। इससे पहले मुख्यमंत्री ममता ने पुलिस से बांग्लादेश की सीमा के करीब के इलाकों में विशेष सावधानी बरतने को कहा है।

    रामनवमी के दिन दूसरे राज्यों के लोग बंगाल में फैला सकते हैं अशांति : फिरहाद

    बंगाल के शहरी विकास मंत्री व तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता फिरहाद हकीम ने रामनवमी के दिन दूसरे राज्यों के लोगों के राज्य में अशांति फैलाने की आशंका जताई है। उन्होंने कहा-'बंगाल में विभिन्न राज्यों के लोग रहते हैं। उनमें से मुट्ठीभर लोग रामनवमी पर गड़बड़ी कर सकते हैं। उन्हें चिन्हित करने पर चिंता की कोई बात नहीं रहेगी।'

    फिरहाद ने आगे कहा-'बंगाल में सांप्रदायिक राजनीति नहीं चलती। बंगाल के लोग रामकृष्ण परमहंस के 'जितने मत, उतने पथ' के सिद्धांत' पर चलते हैं। अमित शाह बंगाल में कमल खिलाने का सपना देख रहे हैं। जब तक वे धर्म को लेकर राजनीति करेंगे, तब तक बंगाल की सत्ता में नहीं आ सकेंगे।'

    भाजपा ने मुख्यमंत्री ममता पर लगाए आरोप

    बताया कि मुख्यमंत्री और वह रामनवमी को पूरी रात जागकर स्थिति पर नजर रखते हैं। इससे पहले भाजपा विधायक व बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता पर रामनवमी पर अशांति फैलाने की साजिश रचने का गंभीर आरोप लगाया था। यह भी कहा था कि ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा और 'औरंगजेबों' की चमड़ी उधेड़कर रख दी जाएगी।

    हिंदुओं के नाम मतदाता सूची से हटाने का प्रयास कर रही ममता सरकार

    भाजपा आइटी सेल के प्रमुख व बंगाल के सह-प्रभारी अमित मालवीय ने कहा था कि ममता सिर्फ मुस्लिमों के भरोसे सत्ता में बने रहना चाहती हैं इसलिए 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले जितना संभव हो सके, हिंदुओं के नाम मतदाता सूची से हटाने का प्रयास कर रही हैं।