West Bengal: बर्दवान विश्वविद्यालय के तालाब में तैरता मिला महिला का शव, कुलपति ने मौत को लेकर जताई यह आशंका
West Bengal Crime News पश्चिम बंगाल के बर्दवान विश्वविद्यालय में उस समय हड़कंप मच गया। जब विश्वविद्यालय के गोलापबाग स्थित परिसर में एक महिला मृत मिली। पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला के शव को तालाब से निकाल लिया गया है। हालांकि महिला की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पीटीआई, बर्दवान (पश्चिम बंगाल)। पश्चिम बंगाल के बर्दवान विश्वविद्यालय में उस समय हड़कंप मच गया। जब विश्वविद्यालय के गोलापबाग स्थित परिसर में एक महिला मृत मिली।
सरकारी विश्वविद्यालय के तालाब में मिला महिला का शव
समाचार एजेंसी पीटीआई ने पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया कि महिला का शव पूर्व बर्धमान जिले के सरकारी विश्वविद्यालय के परिसर में एक तालाब में तैरता हुआ मिला।
कुलपति गौतम चंद्रा ने क्या कहा?
कुलपति गौतम चंद्रा ने कहा कि महिला की उम्र 30 साल के आसपास बताई जा रही है और वह विश्वविद्यालय की छात्र या कर्मचारी नहीं थी। उन्होंने बताया कि तालाब के एक किनारे पर बाड़ नहीं लगी है और ऐसी आशंका है कि महिला या तो इस रास्ते से तालाब तक पहुंची होगी या फिर उसके शव को वहां फेंका गया है।
यह भी पढ़ें- 'पश्चिम बंगाल में 20 हजार करोड़ का निवेश करेगी रिलायंस', मुकेश अंबानी बोले- राज्य के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे
पुलिस ने महिला को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला के शव को तालाब से निकाल लिया गया है। हालांकि, महिला की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक अमनदीप ने कहा कि मामले की जांच चल रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।