Bengal Global Business Summit: 'आप सचमुच एक अग्नि कन्या हैं', मुकेश अंबानी ने सीएम ममता को बताया फायरब्रांड नेता
बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट (बीजीबीएस) के मंच से रिलायंस समूह के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने मंगलवार को राज्य में 20 हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश करने की घोषणा के साथ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की भी जमकर तारीख की। उन्होंने कहा कि आप सचमुच एक अग्नि कन्या हैं। त्याग की अग्नि आपके स्वर्णिम चरित्र को और अधिक उज्ज्वल बनाती है।

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। Bengal Global Business Summit: बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट (बीजीबीएस) के मंच से रिलायंस समूह के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने मंगलवार को राज्य में 20 हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश करने की घोषणा के साथ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की भी जमकर तारीख की। उन्होंने मुख्यमंत्री को एक सच्चा फायरब्रांड नेता कहकर संबोधित किया।
जैसा कि पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी आपके बारे में कहा करते थे, आप सचमुच एक अग्नि कन्या हैं। त्याग की अग्नि आपके स्वर्णिम चरित्र को और अधिक उज्ज्वल बनाती है। अब आपने सोनार बांग्ला को उज्जवल बना दिया है। अंबानी ने इस दौरान बांग्ला में बोलते हुए यह भी कहा कि मैं बंगाल से बहुत प्यार करता हूं।- मुकेश अंबानी
कंपनियों के लिए अच्छा माहौल देता है बंगालः रिशद प्रेमजी
दो दिवसीय बीजीबीएस के उद्घाटन सत्र के मौके पर देश-दुनिया की प्रमुख आइटी कंपनी विप्रो के चेयरमैन रिशद प्रेमजी ने कहा कि बंगाल आइटी उद्योगों के विस्तार के लिए सही नीतिगत माहौल प्रदान करता है।
यह भी पढ़ेंः 'पश्चिम बंगाल में 20 हजार करोड़ का निवेश करेगी रिलायंस', मुकेश अंबानी बोले- राज्य के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे
बंगाल से बीता हड़ताल और अशांति का दौर
वहीं, आरपीजी समूह के प्रमुख व दिग्गज उद्योगपति संजीव गोयनका ने कहा कि उनकी कंपनी ने पिछले कुछ वर्षों में राज्य में 25,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है। उन्होंने कहा कि निर्णय लेना त्वरित और कुशल रहा है। इसके अलावा धीमे चलो, हड़ताल और अशांति का दौर भी बंगाल में बीत चुका है। उन्होंने भी ममता की प्रशंसा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री काम चाहती हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।