West Bengal: 'पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा में भाजपा के गुंडे थे शामिल', पीएम मोदी के आरोपों पर TMC का पलटवार
बंगाल सरकार में मंत्री व TMC की वरिष्ठ नेता शशि पांजा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले महीने हुए पंचायत चुनावों के दौरान हिंसा में भाजपा के गुंडे शामिल थे न कि टीएमसी के कार्यकर्ता। उन्होंने कहा कि पीएम के पास मणिपुर जाने का समय नहीं है लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए वह समय निकाल लेते हैं।

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। बंगाल सरकार में मंत्री व TMC की वरिष्ठ नेता शशि पांजा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले महीने हुए पंचायत चुनावों के दौरान हिंसा में भाजपा के गुंडे शामिल थे, न कि टीएमसी के कार्यकर्ता।
पीएम मोदी ने की थी TMC की आलोचना
प्रधानमंत्री मोदी ने बंगाल में भाजपा की पंचायती राज परिषद को डिजिटल माध्यम से संबोधित करते हुए पंचायत चुनाव के दौरान विपक्ष को डराने के लिए टीएमसी पर आतंक का माहौल बनाने और खूनी खेल खेलने का आरोप लगाते हुए इसकी आलोचना की थी।
पांजा ने किया ममता सरकार का बचाव
पांजा ने ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी सरकार के खिलाफ प्रधानमंत्री के आरोपों पर कहा, क्या इसलिए कि भाजपा पंचायत चुनाव नहीं जीत सकी, आतंक और धमकी का आरोप लगाया जा रहा है? यह भाजपा ही है, जिसने बंगाल में हिंसा की।
प्रधानमंत्री के आरोपों को झूठा बताते हुए पांजा ने केंद्र की भाजपा सरकार पर विभिन्न योजनाओं के तहत बंगाल को उसके वित्तीय बकाये से वंचित करने का आरोप लगाया।
'पीएम मोदी के पास नहीं है मणिपुर जाने का समय'
बंगाल की महिला एवं बाल विकास मंत्री पांजा ने कहा, पीएम के पास मणिपुर जाने का समय नहीं है, लेकिन बंगाल में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए वह समय निकाल लेते हैं।
'भाजपा शासित राज्यों में बढ़ रहा अपराध'
उन्होंने कहा कि यह झूठ है कि राज्य में आदिवासियों और दलितों पर अत्याचार हो रहे हैं। पांजा ने कहा, गुजरात, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश जैसे भाजपा शासित राज्यों में ही दलितों और आदिवासियों को प्रताड़ित किया जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।