'केंद्र ने उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की, जो मणिपुर हिंसा में शामिल थे' PM मोदी पर ममता बनर्जी का पलटवार
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र ने मणिपुर में अत्याचार में शामिल लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा ने बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान 15-16 लोगों की हत्या कर दी। ममता ने यह बात पीएम मोदी के आरोप विपक्ष संसद में मणिपुर पर चर्चा नहीं करना चाहता है के जवाब में कही।

कोलकाता, एजेंसी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने शनिवार को आरोप लगाया कि केंद्र ने मणिपुर (Manipur) में अत्याचार करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भ्रष्टाचार पर नहीं बोल सकते, क्योंकि उनकी सरकार पीएम केयर फंड, राफेल डील और नोटबंदी जैसे मुद्दों से घिरी हुई है।
ममता बनर्जी की यह टिप्पणी पीएम मोदी द्वारा यहां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जी20 भ्रष्टाचार विरोधी मंत्रिस्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए यह कहने के कुछ घंटों बाद आई है कि भारत में भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की सख्त नीति है।
'बिना सबूत के विपक्ष पर आरोप लगा रहे पीएम'
टीएमसी सुप्रीमो ने कहा कि पीएम बिना किसी सबूत के विपक्ष पर आरोप लगा रहे हैं क्योंकि बीजेपी नहीं चाहती कि देश के गरीब लोग जीवित रहें। उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा,
प्रधानमंत्री देश को गुमराह कर रहे हैं। वह बिना किसी सबूत के बोल रहे हैं। भाजपा नहीं चाहती कि देश में कोई भी गरीब बचे। वह भ्रष्टाचार पर नहीं बोल सकते, क्योंकि भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार के कई आरोप हैं, चाहे वह राफेल विमान सौदा हो या नोटबंदी।
पंचायत चुनावों के दौरान भाजपा ने की लोगों की हत्या
प्रधानमंत्री के इस आरोप के स्पष्ट संदर्भ में कि विपक्ष संसद में मणिपुर पर चर्चा नहीं चाहता है, बनर्जी ने कहा कि भाजपा ने मणिपुर में अत्याचार में शामिल लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। उन्होंने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में भी पंचायत चुनावों के दौरान उनके (भाजपा) द्वारा 15-16 लोगों की हत्या कर दी गई है।
इससे पहले, पीएम मोदी ने बंगाल में एक कार्यक्रम के दौरान अविश्वास प्रस्ताव के दौरान संसद से बहिर्गमन करने पर विपक्षी दलों की आलोचना करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने विपक्ष द्वारा देश भर में फैलाई जा रही नकारात्मकता को पराजित कर दिया है।
मोदी ने पिछले महीने बंगाल में हुए पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा की भी आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ टीएमसी ने खूनी खेल खेला। विपक्ष को धमकाने के लिए हिंसा का इस्तेमाल एक साधन के तौर पर किया गया। ऐसे खतरों के बावजूद भाजपा के उम्मीदवारों को लोगों ने अपना आशीर्वाद दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।