Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंगाल में कड़ी सुरक्षा के बीच रामनवमी पर बवाल, न्यूटाउन में शोभायात्रा रोकने का आरोप; ड्रोन से हो रही निगरानी

    बंगाल में शोभायात्राओं की निगरानी के लिए ड्रोन और सीसीटीवी का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जा रहा है। कोलकाता के एंटाली काशीपुर खिदरपुर और चितपुर जैसे संवेदनशील स्थानों पर त्वरित प्रतिक्रिया दल भी तैनात किए गए हैं। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और हिंदू जागरण मंच सहित भाजपा से संबद्ध हिंदूवादी संगठन भी पश्चिम बंगाल में शोभायात्राएं आयोजित कर रहे हैं।

    By Jagran News Edited By: Swaraj Srivastava Updated: Sun, 06 Apr 2025 05:16 PM (IST)
    Hero Image
    पर्व को देखते हुए राज्य में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है (फोटो: पीटीआई)

    राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। बंगाल में रविवार सुबह रामनवमी का पर्व शोभायात्राओं और ‘जय श्री राम’ के नारों के साथ शुरू हो गया। इस दौरान लाखों श्रद्धालु सड़कों पर उमड़ पड़े। रामनवमी पर्व के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए राज्य में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़कों पर उत्सव का माहौल दिखाई दिया। भगवा रंग के झंडे, भक्ति संगीत और रामायण के दृश्यों को दर्शाती झांकियां उत्सव की भव्यता को बढ़ा रही हैं। अकेले कोलकाता में 60 से ज्यादा शोभायात्राएं आयोजित करने का कार्यक्रम है, जिसके लिए लगभग 4,000 से 5,000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। उप आयुक्त और संयुक्त आयुक्त रैंक के वरिष्ठ अधिकारियों को शोभायात्राओं के रास्तों पर सुरक्षा की निगरानी का काम सौंपा गया है।

    भाजपा नेता की शोभायात्रा रोकी

    उधर बंगाल में भाजपा की वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद लॉकेट चटर्जी ने रविवार को दावा किया कि कोलकाता के बाहरी इलाके न्यूटाउन से उनके नेतृत्व में निकाली गई रामनवमी शोभायात्रा को पुलिस ने रोक दिया, जिसके कारण इसका मार्ग बदलना पड़ा। केस्टोपुर के निकट शोभायात्रा को रोके जाने के बाद चटर्जी पुलिसकर्मियों के साथ बहस करती भी दिखीं।

    पुलिस सूत्रों ने बताया कि शोभायात्रा के साल्टलेक में प्रवेश करने की कोशिश करने के बाद, हवाईअड्डे को जोडऩे वाले वीआइपी मार्ग से सटे केष्टोपुर चौराहे पर अवरोधक लगा दिए गए थे। चटर्जी ने कहा, यह कोई राजनीतिक रैली नहीं है। यह एक आध्यात्मिक समागम है जिसमें लोगों ने स्वेच्छा से भाग लिया है। पुलिस इस शोभायात्रा को कैसे रोक सकती है।

    पूर्व सांसद ने बाद में अवरोधक के पास से गुजरीं और शोभायात्रा में भाग लेने वालों से आगे किसी भी विवाद से बचने के लिए वैकल्पिक मार्ग अपनाने का आग्रह किया। न्यूटाउन में स्थित राम मंदिर से शोभायात्रा की शुरुआत हुई जहां इस दौरान चटर्जी को दोपहिया वाहन पर सवार होकर शोभायात्रा में भाग लेते हुए देखा गया और शुरुआती चरण में पार्टी नेता अर्जुन सिंह भी उनके साथ शामिल हुए।

    हिंदू संगठनों ने निकाली शोभायात्रा

    • भाजपा की राज्य इकाई के प्रमुख सुकांत मजूमदार ने कहा कि ‘रामनवमी पर आयोजित अनेक कार्यक्रमों में लाखों लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। मैं राज्य सरकार से आग्रह करूंगा कि वह व्यवस्था करे ताकि शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाया जा सके। समारोह को जबरन रोकने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। रामनवमी का जश्न मनाया जाएगा, चाहे आप कुछ भी करें।’
    • विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और हिंदू जागरण मंच सहित भाजपा से संबद्ध हिंदूवादी संगठन भी पश्चिम बंगाल में शोभायात्राएं आयोजित कर रहे हैं। इस बीच राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा पर इस अवसर को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश करने का आरोप लगाया है।
    • तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा, ‘भाजपा रामनवमी को एक राजनीतिक आयोजन में बदलने की कोशिश कर रही है। वे विकास की राजनीति में नहीं हैं, बल्कि धर्म के नाम पर राजनीति करना चाहते हैं और अशांति पैदा करना चाहते हैं। बंगाल इसे बर्दाश्त नहीं करेगा।’
    • यह भी पढ़ें: रामनवमी पर सुवेंदु अधिकारी ने रखी राम मंदिर की नींव, नंदीग्राम में होगा निर्माण; भगवामय हो गया पूरा इलाका