Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामनवमी पर सुवेंदु अधिकारी ने रखी राम मंदिर की नींव, नंदीग्राम में होगा निर्माण; भगवामय हो गया पूरा इलाका

    पश्चिम बंगाल में भाजपा रामनवमी पर जगह-जगह रैली निकाल रही है। हावड़ा रैली में प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे। वहीं कोलकाता के न्यू टाउन इलाके में लॉकेट चटर्जी की अगुवाई में रैली निकाली गई। नंदीग्राम में भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने राम मंदिर की आधारशिला रखी। नंदीग्राम के सोनाचुरा गांव में यह भव्य मंदिर बनाया जाएगा। इस गांव का नाता भूमि अधिग्रहण आंदोलन से रहा है।

    By Jagran News Edited By: Ajay Kumar Updated: Sun, 06 Apr 2025 02:04 PM (IST)
    Hero Image
    सुवेंदु अधिकारी ने रखी राम मंदिर की आधारशिला। ( फोटो- @BJP4Bengal)

    पीटीआई, कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने रविवार को रामनवमी के अवसर पर पूर्वी मेदिनीपुर में राम मंदिर की आधारशिला रखी। यह मंदिर नंदीग्राम में बनाया जाएगा। सुवेंदु अधिकारी नंदीग्राम से ही भाजपा विधायक हैं। 2007 में तृणमूल कांग्रेस ने ममता बनर्जी के नेतृत्व में भूमि अधिग्रहण के खिलाफ नंदीग्राम में ही बड़ा आंदोलन किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनाचुरा गांव में रखी आधारशिला

    6 जनवरी 2007 को भूमि अधिग्रहण आंदोलन के दौरान सोनाचुरा गांव में गोली लगने से सात लोगों की जान गई थी। मंदिर की नींव भी इसी सोनाचुरा गांव में रखी गई है। भगवा रंग में लिपटे सुवेंदु अधिकारी सोनाचुरा में शहीद मीनार से प्रस्तावित मंदिर स्थल पर पहुंचे। यहां एक बड़ी रामनवमी रैली की अगुवाई की। इस दौरान उनके समर्थकों ने जय श्री राम के नारे लगाए।

    रामनवमी जुलूस में पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष

    बता दें कि अप्रैल में ही बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पूर्व मेदिनीपुर जिले के दीघा में जगन्नाथ मंदिर का उद्घाटन करेंगी। उधर, हावड़ा में अंजनी पुत्र सेना के रामनवमी जुलूस में केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुकांता मजूमदार पहुंचे। हावड़ा में प्रशासन ने सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर रखी है।

    भगवान राम सभी के, सीपीएम व टीएमसी के लोग भी जुलूस में आए

    इस बीच, सुकांत मजूमदार ने भाजपा के 45वें स्थापना दिवस पर कोलकाता में पार्टी कार्यालय में पार्टी का झंडा फहराया। इस दौरान मजूमदार ने कहा, "श्री राम सभी के हैं। सीपीएम, टीएमसी को भी रामनवमी जुलूस में भाग लेना चाहिए, उन्हें कौन रोक रहा है?" उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भगवान श्री राम का उत्सव राजनीति से परे है। भगवान श्री राम का चुनाव से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि श्री राम भारत के दिल और आत्मा में बसते हैं।

    भारतीय जनता पार्टी आज अपना 45वां स्थापना दिवस मना रही है। दुनिया की सबसे बड़ी सियासी पार्टी भाजपा की स्थापना 1980 में हुई थी। 2014 के आम चुनाव में भारी जीत के बाद से पार्टी लगातार केंद्र की सत्ता पर बनी हुई है।

    यह भी पढ़ें: रामनवमी पर रामलला का सूर्यतिलक, उल्लास में डूबी अयोध्या नगरी; भक्तों का लगा तांता

    यह भी पढ़ें: श्रीलंका में PM मोदी ने रेल ट्रैक और सिग्नलिंग सिस्टम का किया उद्घाटन, जय श्री महा बोधि मंदिर में लिया आशीर्वाद