Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    West Bengal Official Transfer : दो दिनों में बंगाल में दूसरी बार आइपीएस अधिकारियों का तबादला

    By Vijay KumarEdited By:
    Updated: Tue, 10 Nov 2020 11:45 PM (IST)

    West Bengal Official Transfer लक्ष्मी नारायण मीणा कोलकाता पुलिस के नए अतिरिक्त पुलिस आयुक्त बने। मीणा पहले राज्य के सीआइडी ​​(आइजीपी) के पुलिस महानिरीक्षक थे। मेराज खालिद कोलकाता पुलिस के केंद्रीय प्रभाग में नए डीसी के रूप में स्थानांतरित।

    मंगलवार को सरकार की ओर से जारी विज्ञप्ति में इसकी जानकारी दी गई है।

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता : पिछले दो दिनों में बंगाल सरकार ने दूसरी बार आइपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। मंगलवार को सरकार की ओर से  जारी विज्ञप्ति में  इसकी जानकारी दी गई है। लक्ष्मी नारायण मीणा को कोलकाता पुलिस का  नया अतिरिक्त पुलिस आयुक्त बनाया गया है। मीणा पहले राज्य के सीआइडी ​​(आइजीपी) के पुलिस महानिरीक्षक थे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेराज खालिद नए डीसी के रूप में स्थानांतरित 

    मेराज खालिद को कोलकाता पुलिस के केंद्रीय प्रभाग में नए डिप्टी कमिश्नर (डीसी) के रूप में स्थानांतरित कर दिया गया है। सुधीर कुमार नीलकांतम, जो डीसी सेंट्रल थे, उन्हें खालिद के स्थान पर डीसी साउथ बना दिया गया है। 

    सैयद वकार बने नए डीसी साउथ-वेस्ट डिवीजन 

    सैयद वकार को डीसी पोर्ट से कोलकाता पुलिस का नया डीसी साउथ-वेस्ट डिवीजन बनाया गया है। नीलांजन विश्वास, जो डीसी साउथ-वेस्ट डिवीजन थे, उन्हें कोलकाता सशस्त्र पुलिस (केएपी) तीसरी बटालियन के नए डीसी के रूप में नियुक्त किया गया है। 

    सुदीप सरकार दक्षिण-पूर्व डिवीजन में स्थानांतरित

    सुदीप सरकार जो पहले कोलकाता पुलिस के खुफिया विभाग के डीसी (विशेष) थे, उन्हें दक्षिण-पूर्व डिवीजन में स्थानांतरित  कर दिया गया है। उन्होंने देबस्मिता दास का स्थान लिया है। अब देबस्मिता दास को खुफिया विभाग का डीसी (विशेष) बनाया गया है। 

    जफर अजमल किदवई पोर्ट डिवीजन के डीसी बने

    जफर अजमल किदवई जो कृष्णानगर पुलिस जिला के एसपी थे, उन्हें अब कोलकाता पुलिस के पोर्ट डिवीजन के डीसी के रूप में नियुक्त किया गया है। पंकज कुमार द्विवेदी, जो खुफिया विभाग के डिप्टी कमिश्नर थे, उन्हें हावड़ा सिटी पुलिस के एसआरपी के रूप में नियुक्त किया गया है ।