Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    West Bengal News: दक्षिण 24 परगना में सिलेंडर ब्लास्ट, पटाखों में लगी आग; 8 लोगों की मौत

    Updated: Tue, 01 Apr 2025 12:00 AM (IST)

    बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के पाथरप्रतिमा के ढोलाहाट में सोमवार को एक घर में रखे पटाखों में विस्फोट होने से 8 लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मरने वालों में चार बच्चे शामिल हैं। हालांकि इस घटना में गंभीर रूप से घायल चार लोगों के बारे में कोई पता नहीं चल पाया है।

    Hero Image
    दक्षिण 24 परगना जिले में पटाखों में विस्फोट से सात लोगों की मौत।(फोटो सोर्स: फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के पाथरप्रतिमा के ढोलाहाट में सोमवार को एक घर में रखे पटाखों में विस्फोट होने से 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मरने वालों में चार बच्चे शामिल हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी है। हालांकि इस घटना में गंभीर रूप से घायल चार लोगों के बारे में कोई पता नहीं चल पाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गैस सिलेंडर में विस्फोट के बाद पटाखे भंडार में लगी आग 

    पुलिस के मुताबिक जिस घर में विस्फोट हुआ है, उसके मालिक का नाम चंद्रकांत बनिक है। मारे जाने वाले सभी लोग बनिक परिवार के सदस्य हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक पहले एक गैस सिलेंडर पर विस्फोट हुआ और उसके बाद घर में भंडार किए गए पटाखों में आग लग गई। इससे जबरदस्त विस्फोट हुआ। घर के परखच्चे उड़ गए।

    देर रात समाचार लिखे जाने तक सात लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। एक व्यक्ति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। सवाल उठ रहा है कि जनबहुल इलाके में इलाके में कैसे इतनी भारी मात्रा में पटाखे रखे गए थे।

    यह भी पढ़ें: 'कौन सा धर्म गंदा है ममता बनर्जी साहिबा?', सीएम के बयान पर भड़की बीजेपी; सुवेंदु अधिकारी ने सुनाई खरी-खरी