Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्लफ्रेंड को भेजे 300 से ज्यादा COD पार्सल, लड़की पहुंच गई थाने; E-Harassment केस से पुलिस हैरान

    Updated: Fri, 11 Apr 2025 02:15 PM (IST)

    24 साल की एक युवती को चार महीनों में एक्स बॉयफ्रेंड से 300 से अधिक अनचाही कैश ऑन डिलीवरी आर्डर आए। हर रोज घर पर अनचाही ऑनलाइन डिलीवरी देने आने वाले लोगों से परेशान होकर युवती ने फरवरी में कोलकाता के लेकटाउन थाने में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद जांच में सामने आया कि यह सब ब्रेकअप के बाद बदले की भावना से किया गया था।

    Hero Image
    एक्स बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड को भेजे COD पार्सल

    जेएनएन, कोलकाता। कोलकाता में बैंक एग्जीक्यूटिव के रूप में काम करने वाली 24 साल की एक युवती को चार महीनों में 300 से अधिक अनचाही कैश ऑन डिलीवरी आर्डर आए। हर रोज घर पर अनचाही ऑनलाइन डिलीवरी देने आने वाले लोगों से परेशान होकर युवती ने फरवरी में कोलकाता के लेकटाउन थाने में शिकायत दर्ज कराई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवती ने आरोप लगाया कि उसे पिछले कुछ महीनों से लगातार अनचाही डिलीवरी मिल रही हैं। पहले पुलिस का शक उसके ऑफिस के सहयोगियों पर गया, लेकिन जांच में जब राज खुला तो पुलिस भी यह जानकार दंग रह गई। जांच में सामने आया कि यह सब ब्रेकअप के बाद बदले की भावना से किया गया था।

    कोर्ट में पेश हुआ पूर्व प्रेमी

    कैश ऑन डिलीवरी आर्डर भेजने वाला शख्स कोई और नहीं बल्कि उसका एक्स-बायफ्रेंड (पूर्व प्रेमी) सुमन सिकदर (25) निकला। पुलिस ने उसे मंगलवार को गिरफ्तार किया। हालांकि आरोपित को बुधवार को साल्टलेक कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जमानत मिल गई। सिकदर नदिया जिले का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि इस मामले से ई-हैरासमेंट की नई चुनौती सामने आई है और साइबर सुरक्षा को लेकर सतर्कता और जरूरी हो गई है।

    'बहुत गिफ्ट मांगती थी'

    पूर्व प्रेमी ने पुलिस के सामने कबूल किया कि युवती को आनलाइन शापिंग का बहुत शौक था और वह अक्सर उससे गिफ्ट की मांग करती थी। जब वह उसकी मांगें पूरी नहीं कर पाया और युवती ने रिश्ता तोड़ लिया, तो उसने उसे परेशान करने के लिए यह रास्ता अपनाया।

    वहीं, युवती के अनुसार, पिछले साल नवंबर से कैश आन डिलीवरी आने की शुरू हुई यह परेशानी फरवरी तक बदतर होती गई। वैलेंटाइन्स डे के दौरान तो हर दिन गिफ्ट्स और कपड़ों के पैकेट आने लगे। डिलीवरी एजेंट्स से झगड़े हुए, उन्होंने निगेटिव रेटिंग दी और फिर ई-कामर्स कंपनियों ने मेरा अकाउंट ही ब्लाक कर दिया। बाद में बाध्य होकर फरवरी में उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

    यह भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड का कमरा खाली कराने से भड़का प्रेमी, दोस्‍तों संग की ऐसी हरकत; पीछे लगी पुलिस