West Bengal: 30 दिसंबर को संदेशखाली जाएंगी ममता बनर्जी, छह जनवरी को गंगासागर का भी करेंगी दौरा
राज्य सचिवालय नवान्न में मंत्रिमंडल (कैबिनेट) की बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले कई लोगों ने मुझसे पूछा कि आप संदेशखाली नहीं गईं। मैंने संदेशखाली के लोगों से वादा किया था कि चुनाव बाद वहां के दौरे पर आऊंगी लेकिन व्यस्तता के चलते बीच में मैं वहां नहीं जा सकी।
राज्य ब्यूरो, कोलकाता। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नए साल से पहले साल के अंत में आखिरकार उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली के दौरे पर जाने का फैसला किया है। ममता ने गुरुवार को खुद इसकी घोषणा करते हुए कहा कि वह 30 दिसंबर को एक सरकारी कार्यक्रम के लिए संदेशखाली जाएंगी।
राज्य सचिवालय नवान्न में मंत्रिमंडल (कैबिनेट) की बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ममता ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले कई लोगों ने मुझसे पूछा कि आप संदेशखाली नहीं गईं। मैंने संदेशखाली के लोगों से वादा किया था कि चुनाव बाद वहां के दौरे पर आऊंगी, लेकिन व्यस्तता के चलते बीच में मैं वहां नहीं जा सकी। मैं 30 दिसंबर को संदेशखाली जाऊंगी। उस दिन दोपहर एक बजे से संदेशखाली में होने वाले कार्यक्रम में ममता लगभग 20 हजार लाभुकों को लक्ष्मी भंडार और बांग्लार बाड़ी परियोजना के तहत राशि का ऑनलाइन हस्तांतरण करेंगी।
इसमें संदेशखाली व आसपास के क्षेत्र के कुछ लाभुकों को वह अपने हाथ से चेक व प्रतीक चिन्ह प्रदान प्रदान करेंगी।
राष्ट्रीय मुद्दा बना था संदेशखाली का मामला
बता दें कि महिलाओं से यौन उत्पीडऩ, अत्याचार और जबरन जमीन हड़पने की घटनाओं को लेकर पिछले साल के अंत में संदेशखाली काफी सुर्खियों में आया था। पूरे देश में संदेशखाली मामला कई महीनों तक चर्चा में रहा था और भाजपा ने इस साल लोकसभा चुनाव में बंगाल में ममता सरकार के खिलाफ इसे बड़ा मुद्दा बनाया था।
हालांकि ममता व तृणमूल कांग्रेस आरोपों को खारिज करती रही है और इसे भाजपा द्वारा बंगाल को बदनाम करने की साजिश का दावा किया था। संदेशखाली कांड में मुख्य आरोपित सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस का स्थानीय बाहुबली नेता शाहजहां शेख फिलहाल न्यायिक हिरासत में है और हाई कोर्ट के निर्देश पर सीबीआइ मामले की जांच कर रही है। संदेशखाली कांड के सामने आने के बाद ममता का वहां का यह पहला दौरा होगा।
छह जनवरी को गंगासागर जाएंगी सीएम
ममता ने आगे बताया कि छह जनवरी को वह गंगासागर जाएंगी। हर साल मकर संक्रांति पर गंगासागर मेले से पहले तैयारियों का जायजा लेने ममता वहां के दौरे पर जाती हैं। ममता ने कहा कि गंगासागर मैं सबसे पहले भारत सेवाश्रम संघ के परिसर में जाऊंगी। वहां से कपिलमुनि मंदिर जाऊंगी। नौ जनवरी से गंगासागर मेला शुरू होगा।
आठ जनवरी को ममता कोलकाता के बाबूघाट जाएंगी, जहां गंगासागर तीर्थयात्री सेवा शिविर लगता है। ममता वहां से ई-वेसल का भी उद्घाटन करेंगी, जो राज्य की शिपिंग कंपनी ने विकसित किया है। यह ई-वेसल हुगली नदी में हावड़ा से बेलूरमठ व दक्षिणेश्वर के बीच चलेगा। उससे पहले दो जनवरी को ममता नवान्न में प्रशासनिक बैठक भी करेंगी।
पांच-छह फरवरी को होगा बीजीबीएस
ममता ने आगे दोहराया कि कोलकाता में पांच और छह फरवरी को बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट (बीजीबीएस) का आयोजन होगा, जिसमें देश-विदेश के उद्योगपति हिस्सा लेंगे। ममता ने कहा कि कालीघाट में स्काईवाक का काम भी अंतिम चरण में है। उन्होंने संकेत दिया कि काम पूरा हो जाने पर बीजीबीएस से पहले फरवरी के पहले हफ्ते में वह स्काईवाक का उद्घाटन करेंगी।
एक जनवरी को मनेगा तृणमूल का स्थापना दिवस
ममता ने सभी को नववर्ष की भी अग्रिम शुभकामनाएं दीं। ममता ने कहा कि एक जनवरी को हमारी पार्टी (तृणमूल कांग्रेस) का स्थापना दिवस भी है। हम हर साल उस दिन को मां-माटी-मानुष दिवस के रूप में मनाते हैं। तृणमूल द्वारा बड़ी संख्या में रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे। जिसमें लाखों बोतल खून इकट्ठा किया जाता है, जिससे कई असहाय लोगों या दुर्घटनाग्रस्त या अन्य घटनाओं वाले लोगों को सहायता मिलती है। पार्टी 26 साल पूरा कर 27वं साल में प्रवेश करेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।