Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kolkata News: राशन कार्ड पर दत्ता की जगह लिखा ‘कुत्ता’, भौंककर विरोध जता रहा शख्स

    By Mohammed AmmarEdited By:
    Updated: Sun, 20 Nov 2022 12:14 AM (IST)

    श्रीकांत दत्ता को राज्य के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से राशन कार्ड मिला था लेकिन उनका उपनाम दत्ता की जगह ‘कुत्ता’ लिख दिया गया और वह इस घटना में काफी शर्मिंदा और बेइज्जत महसूस कर रहे हैं और उन्होंने इस तरह से विरोध करने का तरीका अपनाया।

    Hero Image
    Kolkata News: राशन कार्ड पर दत्ता की जगह लिखा ‘कुत्ता’, भौंककर विरोध जता रहा शख्स

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता : बंगाल के बांकुड़ा जिले में हाथ में बैग और ढेर सारे कागज लिए 40 वर्षीय शख्स एक सरकारी अधिकारी की कार के गेट के पास कुत्ते की तरह भौंक रहा है। यह नजारा देखकर लोग हैरान हैं। वह अधिकारी भी आश्चर्यचकित है और बचने की कोशिश कर रहा है। बंगाल के बांकुड़ा जिले के बांकुड़ा-2 प्रखंड के बिकना ग्राम पंचायत के केशियाकोले गांव के श्रीकांत दत्ता अपना विरोध कुत्ते की तरह भौंक कर जता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kolkatta Crime News: STF ने संदिग्ध आतंकी के डिलीट किए गए डेटा की रिकवरी के लिए निचली अदालत का दरवाजा खटखटाया

    प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीकांत दत्ता को राज्य के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से राशन कार्ड मिला था, लेकिन उनका उपनाम दत्ता की जगह ‘कुत्ता’ लिख दिया गया और वह इस घटना में काफी शर्मिंदा और बेइज्जत महसूस कर रहे हैं और उन्होंने इस तरह से विरोध करने का तरीका अपनाया। जब संयुक्त बीडीओ बिकाना ग्राम पंचायत के ‘दुआरे सरकार’ शिविर का दौरा करने पहुंचे तो उन्होंने कुत्ते की तरह भौंक कर विरोध जताया। आगे की सीट पर बैठे अफसर ने खिड़की पर मुंह फेर लिया, लेकिन वह कुत्ते की तरह भौंकते रहे। मामला समझने के बाद अधिकारी असहज हो गए।

    श्रीकांत दत्ता ने कहा, “मैंने राशन कार्ड के लिए आवेदन किया था, पहले चरण में जब मुझे राशन कार्ड मिला, तो मैंने देखा कि श्रीकांत दत्ता श्रीकांत मंडल बन गए हैं। सुधार के लिए अर्जी देने पर मैं श्रीकांत कुमार दत्त बन गया। मैं फिर सरकार के पास गया और सुधार के लिए आवेदन किया। फिर इंसान नहीं, मैं कुत्ता बन गया! राशन कार्ड में श्रीकांति कुमार कुत्ता ने श्रीकांत दत्ता की जगह ले ली। श्रीकांत दत्ता ने दावा किया कि सरकारी शिविर में जाने के बाद वह संयुक्त बीडीओ के पास गये और उनसे पूछा कि दत्ता कुत्ता कैसे बन गया, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

    यह भी पढ़ें- बंगाल में तृणमूल नेता की धमकी, इंकलाब जिंदाबाद व जय श्रीराम का नारा लगाने वालों को बिजली के खंभे से बांध दो