पश्चिम बंगाल: कोलकाता में बारिश ने बढ़ाई लोगों की टेंशन, सड़कें बनीं तालाब; IMD ने जारी किया अलर्ट
Kolkata Rain Update कोलकाता में आज सुबह से भारी बारिश हो रही है जिससे कई इलाकों में जलभराव हो गया है। दक्षिण बंगाल में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है और लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। श्याम बाजार उल्टाडांगा और हावड़ा जैसे क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति गंभीर है। मौसम विभाग ने गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है।
डिजिटल डेस्क, कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में आज सुबह से ही भारी बारिश हो रही है। तेज बरसात के कारण कोलकाता के कई इलाकों में जलभराव की समस्या देखने को मिल रही है। खासकर पश्चिम बंगाल के दक्षिणी हिस्सों में मूसलाधार बारिश से जलजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
कोलकाता और आसपास के इलाकों से गुजरने वाले लोगों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जलभराव से सड़कें तलाब बन चुकी हैं। रातभर की बारिश में यहां घुटनों तक पानी भर गया है।
कहां-कहां हुआ जलभराव?
पश्चिम बंगाल के श्याम बाजार, उल्टाडांगा, ढाकुरिया, बेहाला, कोलकाता के ईएम बाईपास, सॉल्ट लेक के सेक्टर 5 और हावड़ा शहर के कुछ इलाकों में भंयकर जलभराव देखने को मिला है।
VIDEO | West Bengal: Heavy rain lashes Kolkata. Visuals of waterlogging in the Netaji Subhash Chandra Bose International Airport area.
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/VmBtzp5KuW
— Press Trust of India (@PTI_News) July 8, 2025
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल के ज्यादातर हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश के आसार जताए गए थे। वहीं, कुछ जगहों पर भारी बरसात होने का भी अलर्ट जारी किया गया था। IMD के अनुसार, पुरुलिया और झारग्राम में तेज बारिश होने की संभावना है।
IMD ने अलर्ट जारी करते हुए बताया-
पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटीय इलाकों में 35-45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। यह बढ़कर 55 किलोमीटर प्रति घंटे तक भी जा सकती है। 7 और 8 जुलाई को बंगाल की खाड़ी के उत्तरी हिस्से में समुद्र उफान पर रहने की संभावना है।
If this is TMC's development model, then pls spare us from it. Hardly a night's monsoon rain & this is Kolkata now. From Amherst Street. pic.twitter.com/lIBEofVqJV
— Sudhanidhi Bandyopadhyay (@SudhanidhiB) July 8, 2025
समुद्री लहरें भी उफान पर
मानसून की एंट्री के बाद से ही बंगाल की खाड़ी में भी समुद्र पूरे उफान पर है। ऐसे में पश्चिम बंगाल प्रशासन ने मछुआरों को समुद्र तट से दूर रहने की सलाह दी है। कोलकाता की सड़कों से भी पानी हटाने की पुरजोर कोशिश जारी है। हालांकि, तेज बारिश के कारण यह संभव नहीं हो पा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।