West Bengal: अस्पताल में बीमार बेटी ने कर दी उल्टी, डॉक्टर ने पिता से ही साफ करवाया फर्श
पश्चिम बंगाल के एक सरकारी अस्पताल में बीमार बेटी के पिता से ही फर्श साफ करवाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि जब डॉक्टर बच्ची की जांच कर रहा था तब उसने उल्टी कर दी थी। इसके बाद डॉक्टर ने उसके पिता से फर्श साफ करवाया। बता दें कि 5 साल की बच्ची को दस्त और उल्टी की शिकायत के बाद मां-बाप अस्पताल लेकर पहुंचे थे।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के नदिया जिले से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां एक सरकारी अस्पताल में अपनी बेटी को लेकर इलाज के लिए पहुंचे पिता को फर्श साफ करने के लिए मजबूर किया गया।
बताया जा रहा है कि उसकी बेटी ने फर्श पर उल्टी कर दी थी, जिसके बाद ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने उससे जबरन फर्श साफ करवाया। इस घटना की शिकायत के बाद जांच के आदेश दिए गए हैं।
जानिए क्या है पूरा मामला
घटना नदिया जिले शांतिपुर की है। यहां शुक्रवार तड़के दस्त और उल्टी से पीड़ित एक 5 वर्षीय बच्ची को लेकर उसके मां-बाप शांतिपुर स्टेट जनरल अस्पताल पहुंचे। यहां इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर उसकी जांच कर रहा था, तभी बच्ची ने उल्टी कर दी।
बच्ची के पिता समीर शील ने आरोप लगाया कि ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर तन्मय सरकार ने उसे फर्श साफ करने के लिए मजबूर किया। मामले में अधिकारियों से शिकायत की गई, तब जाकर जांच के लिए तीन सदस्यीय पैनल का गठन किया गया।
पहले भी हुई घटनाएं
- इसके पहले मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। एक मामला मध्य प्रदेश के डिंडौरी में एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से सामने आया था, जहां मृतक की गर्भवती पत्नी से हॉस्पिटल का बेड साफ करवाया गया था।
- वहीं छत्तीसगढ़ में भी प्रसव कराने पहुंची महिला को ओवर ब्लीडिंग होने लगी, तो नर्स ने उसके परिजनों से बेड और फर्श धुलवाया। महिला के परिजनों ने आरोप लगाया था कि नर्स ने उनसे कहा कि बिना सफाई किए मत जाना।
यह भी पढ़ें: पानी कम क्यों पी रही यूपी के इस सरकारी अस्पताल में भर्ती महिलाएं? आखिर किस बात का है डर… मरीज ने बताई हकीकत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।