Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पश्चिम बंगाल में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से चार की मौत, बीजेपी विधायक ने की NIA जांच की मांग

    Updated: Fri, 07 Feb 2025 07:33 PM (IST)

    पश्चिम बंगाल के पटाखा फैक्ट्री में आग लगने के बाद 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं एक शख्स गंभीर तौर से घायल है जबकि बाकी लोगों को कुछ चोटें आई हैं. घायलों को जेएनएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कल्याणी से भाजपा विधायक अंबिका राय ने आरोप लगाया कि प्रशासन की मदद से घनी आबादी वाले इलाके में अवैध तरीके से यह पटाखा फैक्ट्री चलाई जा रही थी।

    Hero Image
    नदिया जिले के पटाखा फैक्ट्री में लगी आग (फोटो सोर्स- एएनआई)

    डिजिटल डेस्क, कोलकाता। पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के कल्याणी इलाके में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में शुक्रवार दोपहर भयानक विस्फोट हुआ, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई।

    विस्फोट के बाद आग लग गई, जिसमें पूरी फैक्ट्री जलकर राख हो गई। अधिकारियों के मुताबिक, विस्फोट के बाद मौके पर बचाव दल की टीम पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया.

    हादसे में घायल लोगों को कल्याणी के जेएनएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. समाचार एजेंसी एएनआई ने एक पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया कि विस्फोट में पूरा फैक्ट्री जलकर खाक हो गया और 4 लोगों की जान चली गई. इसके बाद भी आग की लपटें कम नहीं हुईं.

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीजेपी विधायक ने फैक्ट्री पर लगाए आरोप

    कल्याणी से भाजपा विधायक अंबिका राय ने आरोप लगाया कि प्रशासन की मदद से घनी आबादी वाले इलाके में अवैध तरीके से यह पटाखा फैक्ट्री चलाई जा रही थी।

    उन्होंने कहा, "इस दुखद घटना में 4 महिलाओं और एक बच्चे सहित पांच लोग मारे गए हैं। इस तरह की कई घटनाएं हो रही हैं। यहां बड़ी संख्या में विस्फोटक पदार्थ मौजूद थे। क्या यह मुमकिन है कि पुलिस को इस बात की जानकारी नहीं थी कि यहां बड़ी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ मौजूद थे? मुख्यमंत्री पूरी तरह से विफल रही हैं। मैं इस घटना की एनआईए जांच की मांग करता हूं। हम इस मुद्दे को विधानसभा में भी उठाएंगे।

    अतीत में भी हुई हैं ऐसी घटनाएं

    पश्चिम बंगाल में बीते कुछ सालों विस्फोट की कई घटनाएं हुईं हैं. पिछले 6 महीनों में दक्षिण 24 परगना जिले के चंपाहाटी और डायमंड हार्बर में भी विस्फोट की घटनाएं हुई थी.

    यह भी पढ़ें: तलवार और कटार लेकर भारत में घुसे बांग्लादेशी लुटेरे, BSF जवानों पर हमले से बॉर्डर पर बढ़ी टेंशन

    comedy show banner
    comedy show banner