पश्चिम बंगाल में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से चार की मौत, बीजेपी विधायक ने की NIA जांच की मांग
पश्चिम बंगाल के पटाखा फैक्ट्री में आग लगने के बाद 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं एक शख्स गंभीर तौर से घायल है जबकि बाकी लोगों को कुछ चोटें आई हैं. घायलों को जेएनएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कल्याणी से भाजपा विधायक अंबिका राय ने आरोप लगाया कि प्रशासन की मदद से घनी आबादी वाले इलाके में अवैध तरीके से यह पटाखा फैक्ट्री चलाई जा रही थी।

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के कल्याणी इलाके में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में शुक्रवार दोपहर भयानक विस्फोट हुआ, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई।
विस्फोट के बाद आग लग गई, जिसमें पूरी फैक्ट्री जलकर राख हो गई। अधिकारियों के मुताबिक, विस्फोट के बाद मौके पर बचाव दल की टीम पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया.
हादसे में घायल लोगों को कल्याणी के जेएनएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. समाचार एजेंसी एएनआई ने एक पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया कि विस्फोट में पूरा फैक्ट्री जलकर खाक हो गया और 4 लोगों की जान चली गई. इसके बाद भी आग की लपटें कम नहीं हुईं.
बीजेपी विधायक ने फैक्ट्री पर लगाए आरोप
कल्याणी से भाजपा विधायक अंबिका राय ने आरोप लगाया कि प्रशासन की मदद से घनी आबादी वाले इलाके में अवैध तरीके से यह पटाखा फैक्ट्री चलाई जा रही थी।
उन्होंने कहा, "इस दुखद घटना में 4 महिलाओं और एक बच्चे सहित पांच लोग मारे गए हैं। इस तरह की कई घटनाएं हो रही हैं। यहां बड़ी संख्या में विस्फोटक पदार्थ मौजूद थे। क्या यह मुमकिन है कि पुलिस को इस बात की जानकारी नहीं थी कि यहां बड़ी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ मौजूद थे? मुख्यमंत्री पूरी तरह से विफल रही हैं। मैं इस घटना की एनआईए जांच की मांग करता हूं। हम इस मुद्दे को विधानसभा में भी उठाएंगे।
#WATCH | Nadia, West Bengal | Explosion occurs at an illegal firecracker manufacturing unit in Rathtala, Kalyani, police investigation underway
— ANI (@ANI) February 7, 2025
BJP MLA Ambika Roy says, "Five people including 4 women and a child have died in this painful incident. Many such incidents have been… pic.twitter.com/nuqJvVrlS4
अतीत में भी हुई हैं ऐसी घटनाएं
पश्चिम बंगाल में बीते कुछ सालों विस्फोट की कई घटनाएं हुईं हैं. पिछले 6 महीनों में दक्षिण 24 परगना जिले के चंपाहाटी और डायमंड हार्बर में भी विस्फोट की घटनाएं हुई थी.
यह भी पढ़ें: तलवार और कटार लेकर भारत में घुसे बांग्लादेशी लुटेरे, BSF जवानों पर हमले से बॉर्डर पर बढ़ी टेंशन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।