Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तलवार और कटार लेकर भारत में घुसे बांग्लादेशी लुटेरे, BSF जवानों पर हमले से बॉर्डर पर बढ़ी टेंशन

    Updated: Wed, 05 Feb 2025 02:48 PM (IST)

    पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर में बॉर्डर पर स्थित गांव मलिकपुर में तस्करी/डकैती करने के लिए कई बांग्लादेशी आधी रात भारत की सीमा में दाखिल हुए थे। जब बीएसएफ के जवानों ने बांग्लादेशियों को रोकने की कोशिश की तो उन लोगों ने तलवार और कटार चलाना शुरू कर दिया। इस घटना के बाद BSF ने सेल्फ डिफेंस में फायरिंग की। इस घटना में एक बांग्लादेशी घुसपैठिया भी पकड़ा गया।

    Hero Image
    बांग्लादेशियों ने बीएसएफ जवानों पर हमले किए।(फोटो सोर्स: BSF NORTH BENGAL एक्स हैंडल)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर में बॉर्डर पर स्थित गांव मलिकपुर में तस्करी/डकैती करने के लिए  कई बांग्लादेशी आधी रात भारत की सीमा में दाखिल हुए थे।

    जब बीएसएफ के जवानों ने बांग्लादेशियों को रोकने की कोशिश की तो उन लोगों ने तलवार और कटार चलाना शुरू कर दिया। इस घटना के बाद BSF ने सेल्फ डिफेंस में फायरिंग की।

    पकड़ा गया एक बांग्लादेशी घुसपैठिया 

    हमले में बीएसएफ के जवान जख्मी हुए हैं। वहीं, एक बांग्लादेशी घुसपैठिया पकड़ा गया है। बता दें कि वो घायल अवस्था में था। बीएसएफ ने उसे तुरंत गंगारामपुर अस्पताल में भर्ती कराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: भारत को बांग्लादेश से सीमा पार अपराधों पर अंकुश की उम्मीद, केंद्र सरकार बोली- उठाएंगे सख्त कदम