तलवार और कटार लेकर भारत में घुसे बांग्लादेशी लुटेरे, BSF जवानों पर हमले से बॉर्डर पर बढ़ी टेंशन
पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर में बॉर्डर पर स्थित गांव मलिकपुर में तस्करी/डकैती करने के लिए कई बांग्लादेशी आधी रात भारत की सीमा में दाखिल हुए थे। जब बीएसएफ के जवानों ने बांग्लादेशियों को रोकने की कोशिश की तो उन लोगों ने तलवार और कटार चलाना शुरू कर दिया। इस घटना के बाद BSF ने सेल्फ डिफेंस में फायरिंग की। इस घटना में एक बांग्लादेशी घुसपैठिया भी पकड़ा गया।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर में बॉर्डर पर स्थित गांव मलिकपुर में तस्करी/डकैती करने के लिए कई बांग्लादेशी आधी रात भारत की सीमा में दाखिल हुए थे।
जब बीएसएफ के जवानों ने बांग्लादेशियों को रोकने की कोशिश की तो उन लोगों ने तलवार और कटार चलाना शुरू कर दिया। इस घटना के बाद BSF ने सेल्फ डिफेंस में फायरिंग की।
BSF Party yet again attacked by Bangladeshi miscreants
— BSF NORTH BENGAL (@BSFNBFTR) February 5, 2025
In the intervening night of 4-5th Feb, 2025 , few Bangladesh miscreants crossed the IB with an intention to committ smuggling/robbery in the Border village Malikpur Distt Dakshin Dinajpur located near the fence . BSF party… pic.twitter.com/pJEeQ2VxDp
पकड़ा गया एक बांग्लादेशी घुसपैठिया
हमले में बीएसएफ के जवान जख्मी हुए हैं। वहीं, एक बांग्लादेशी घुसपैठिया पकड़ा गया है। बता दें कि वो घायल अवस्था में था। बीएसएफ ने उसे तुरंत गंगारामपुर अस्पताल में भर्ती कराया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।