Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    West Bengal: कंप्यूटर साइंस का छात्र गिरफ्तार, बांग्ला आतंकी संगठन से था कनेक्शन; पुलिस ने लैपटॉप भी किया जब्त

    Updated: Sun, 23 Jun 2024 12:41 PM (IST)

    पश्चिम बंगाल पुलिस के एसटीएफ ने एक कॉलेज के छात्र को गिरफ्तार किया है।छात्र पश्चिम बर्धमान जिले के पानागढ़ इलाके में कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर रहा था। बताया जा रहा है छात्र का बांग्लादेश स्थित आतंकवादी संगठन के साथ कनेक्शन था। इसलिए इसकी गिरफ्तारी हुई है। बता दें कि छात्र आतंकवादी संगठन के लिए युवाओं को भर्ती करने की कोशिश कर रहा था।

    Hero Image
    STF ने किया आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़

    पीटीआई, कोलकाता। पश्चिम बंगाल पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स ने पश्चिम बर्धमान जिले के पानागढ़ इलाके से एक कॉलेज छात्र को गिरफ्तार किया है, और पांच अन्य को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है इन सभी का बांग्लादेश स्थित आतंकवादी संगठन के साथ कनेक्शन था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि कंप्यूटर साइंस के सेकंड ईयर के छात्र युवक को बांग्लादेश के प्रतिबंधित इस्लामी संगठन शहादत-ए-अल हिकमा के साथ उसके कथित संबंधों के लिए शनिवार देर शाम उसके पानागढ़ स्थित आवास से उठाया गया था। बता दें कि शहादत-ए-अल-हिकमा बांग्लादेश में प्रतिबंधित इस्लामी आतंकवादी संगठन है।

    युवाओं को भर्ती करने की कोशिश कर रहा था शख्स

    अधिकारी ने कहा कि पूछताछ के दौरान उसके द्वारा दिए गए इनपुट के आधार पर, एसटीएफ के अधिकारियों ने उसी जिले के नबाबघाट इलाके से पांच और लोगों को हिरासत में लिया। एसटीएफ अधिकारी ने बताया, 'गिरफ्तार व्यक्ति आतंकवादी संगठन के लिए पश्चिम और पूर्व बर्धमान जिलों से युवाओं को भर्ती करने की कोशिश कर रहा था। हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि कौन लोग उसके कनेक्शन में थे।'

    डायरी भी की गई जब्त

    उन्होंने कहा कि पांच अन्य लोगों में गिरफ्तार व्यक्ति का भाई और चार अन्य शामिल हैं जो आतंकवादी संगठन में शामिल होने की कोशिश कर रहे थे। अधिकारी ने ये भी बताया कि एसटीएफ ने छात्र का लैपटॉप और एक डायरी समेत कुछ दस्तावेज जब्त कर लिए हैं।

    यह भी पढ़ें: असम में बांग्लादेशी आतंकी संगठन ABT का सदस्य गिरफ्तार, भारत-बांग्लादेश सीमा के पास पकड़ा गया अब्दुस सुकुर अली