Bengal: ममता बनर्जी के विधानसभा क्षेत्र में दुर्गा पूजा का आयोजन करेगी BJP, उद्घाटन करने आ सकते हैं अमित शाह
बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी के विधानसभा क्षेत्र भवानीपुर में दुर्गा पूजा का आयोजन करने की भाजपा तैयारी कर रही है जिसका उद्घाटन करने केंद्रीय गृहमंत्री व भाजपा के कद्दावर नेता अमित शाह आ सकते हैं। भाजपा सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बंगाल में पार्टी के पर्यवेक्षक सुनील बंसल के साथ अमित शाह की इस बाबत बातचीत हुई है।

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी के विधानसभा क्षेत्र भवानीपुर में दुर्गा पूजा का आयोजन करने की भाजपा तैयारी कर रही है, जिसका उद्घाटन करने केंद्रीय गृहमंत्री व भाजपा के कद्दावर नेता अमित शाह आ सकते हैं।
अमित शाह के साथ हुई सुनील बंसल की बातचीत
भाजपा सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बंगाल में पार्टी के पर्यवेक्षक सुनील बंसल के साथ अमित शाह की इस बाबत बातचीत हुई है। भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने बंगाल इकाई को राज्य के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में कम से कम एक दुर्गा पूजा का आयोजन करने को कहा है। इसी के तहत भवानीपुर में भी दुर्गा पूजा के आयोजन की योजना है।
पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं को दुर्गा पूजा का आयोजन करने वाले छोटे-बड़े क्लब से जुड़ने को कहा गया है। दुर्गापूजा के आयोजन के लिए पार्टी की ओर से फंड भी प्रदान किया जाएगा।
बंगाल का सबसे बड़ा धार्मिक उत्सव है दुर्गा पूजा
उल्लेखनीय है कि दुर्गापूजा बंगाल का सबसे बड़ा धार्मिक उत्सव है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं। भाजपा इसे अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए जनसंपर्क के बड़े अवसर के रूप में देख रही है। अमित शाह ने आगामी लोकसभा चुनाव में बंगाल में 30 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य निर्धारित किया है, जिसे साधने के लिए व्यापक तौर पर जनसंपर्क जरुरी है।
अमित शाह ने 2019 में किया था दुर्गापूजा का उद्घाटन
2019 के लोकसभा चुनाव के बाद अमित शाह ने कोलकाता से सटे विधाननगर में एक दुर्गा पूजा का उद्घाटन किया था। तृणमूल के नेता-कार्यकर्ताओं की दुर्गा पूजा के समय विशेष सक्रियता देखी जाती है। कोलकाता के अधिकांश बड़ी दुर्गा पूजा कमेटियों से राज्य के कई मंत्री व सत्ताधारी पार्टी के वरिष्ठ नेता जुड़े हुए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।