Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kolkata: जेपी नड्डा के बंगाल दौरे का तीसरा दिन, दक्षिणेश्वर मंदिर में की पूजा-अर्चना

    By Jagran NewsEdited By: Mahen Khanna
    Updated: Sun, 13 Aug 2023 03:27 PM (IST)

    JP Nadda बंगाल दौरे के तीसरे दिन भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज प्रसिद्ध दक्षिणेश्वर काली मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की। इस दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी उनके साथ थे। नड्डा ने कहा कि मैंने अपने कार्यकर्ताओं और पार्टी को शक्ति बनाने की प्रार्थना की ताकि पीएम मोदी के नेतृत्व में हम देश की पूरी ताकत से सेवा कर सकें।

    Hero Image
    JP Nadda Bengal Visit दक्षिणेश्वर मंदिर में नड्डा ने की पूजा।

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। JP Nadda Bengal Visit बंगाल दौरे पर आए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार सुबह यहां प्रसिद्ध दक्षिणेश्वर काली मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की। इस दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी उनके साथ थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नड्डा ने पूरे विधि-विधान के साथ मंदिर में पूजा अर्चना की और मां के आशीर्वाद लिए। मंदिर से निकलने के बाद वहां पत्रकारों से बातचीत में नड्डा ने कहा,

    मैंने 'मां' से प्रार्थना की कि वह मुझे, मेरे कार्यकर्ताओं और पार्टी को शक्ति, ऊर्जा और शक्ति प्रदान करें, ताकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हम मां भारती की सेवा में पूरी ताकत से लगे और भारत एक विकसित राष्ट्र बने। 

    पंचायती राज परिषद सम्मेलन को संबोधित करेंगे नड्डा

    बता दें बंगाल दौरे के तीसरे दिन नड्डा हावड़ा जिले में चल रहे पार्टी के दो दिवसीय क्षेत्रीय पंचायती राज परिषद सम्मेलन के समापन सत्र को आज शाम में संबोधित करेंगे। नड्डा उससे पहले कोलकाता में पार्टी की दो सांगठनिक बैठकों में भी हिस्सा लेंगे।

    2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर बनाई रणनीति

    दोपहर 12 बजे नड्डा ने कोलकाता के नेशनल लाइब्रेरी में पार्टी नेताओं के साथ सांगठनिक बैठक की। माना जा रहा है इस बैठक में उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर सांगठनिक मजबूती व रणनीति पर चर्चा की।

    इसके बाद शाम चार बजे से नड्डा का हावड़ा के बागनान में चल रहे पार्टी के क्षेत्रीय पंचायती राज परिषद सम्मेलन के समापन सत्र को संबोधित करने का कार्यक्रम है। नड्डा बंगाल के तीन दिवसीय दौरे के बाद आज रात में ही वापस दिल्ली लौट जाएंगे।

    comedy show banner
    comedy show banner