West Bengal: भाजपा विधायकों ने विधानसभा में ममता के सामने लगााए चोर-चोर के नारे, दिलचस्प है ये मामला; जानें
बंगाल विधानसभा में गुरुवार को बजट पेश करने के दिन भी चोर-चोर के नारे लगे। विधानसभा की कार्यवाही समाप्त होने के बाद शाम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जब ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। बंगाल विधानसभा में गुरुवार को बजट पेश करने के दिन भी चोर-चोर के नारे लगे। विधानसभा की कार्यवाही समाप्त होने के बाद शाम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जब कालीघाट स्थित अपने आवास पर जाने के लिए रवाना हो रही थीं, तभी मुख्यमंत्री के काफिले के सामने नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी के नेतृत्व में विपक्षी भाजपा के विधायकों ने चोर-चोर का नारा लगाना शुरू कर दिया।
इस दौरान विधानसभा में तृणमूल समर्थित वर्कर्स यूनियन के सदस्य मुख्यमंत्री के सामने जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। दोनों तरफ से नारेबाजी के चलते माहौल गरमा गया।
यह है मामला
दरअसल, शाम को जब सीएम ममता विधानसभा से निकल रही थीं तो जिस ओर से उनका काफिला निकलता है, उस रास्ते पर पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग की गई थी। वहीं से भाजपा विधायक अग्निमित्रा पाल की कार निकल रही थी, पर सीएम के निकलते देख पुलिसकर्मियों ने अग्निमित्रा की गाड़ी को रोक दी।
सुवेंदु अधिकारी विधायकों के साथ मौके पर पहुंचे
यह खबर पाकर विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी अन्य विधायकों के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। नाराज सुवेंदु ने पुलिस से पूछा कि कार को क्यों रोकी गई है। उन्होंने विधानसभा में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से कहा कि हम सभी बराबर हैं। हम जनता द्वारा चुने गए हैं। उसी समय मुख्यमंत्री विधानसभा से बाहर निकल रही थीं, उन्हें देखकर तृणमूल समर्थित असेंबली वर्कर्स यूनियन के सदस्य मुख्यमंत्री जिंदाबाद के नारे लगाते दिखे।
कुछ देर के लिए विधानसभा परिसर में माहौल गरमाया
यह देख भाजपा विधायकों ने मुख्यमंत्री के काफिले के सामने चोर-चोर के नारे लगाने शुरू कर दिए। इस वजह से कुछ देर के लिए विधानसभा परिसर में माहौल गरमा गया।
ये भी पढ़ें: Bengal: पत्नी को तलाक देकर युवक से की शादी, लड़के को बचपन से था सजने-संवरने का था शौक; अब पड़ोसी इकट्ठा कर रहे चंदा

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।