Bengal: पत्नी को तलाक देकर युवक से की शादी, लड़के को बचपन से था सजने-संवरने का था शौक; अब पड़ोसी इकट्ठा कर रहे चंदा
बीरभूम के बासुदेव चक्रवर्ती ने पत्नी को तलाक देकर हावड़ा के एक युवक अमित मल्लिक से शादी की है जो इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। पड़ोसी चंदा इकट्ठ ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। बीरभूम के बासुदेव चक्रवर्ती ने पत्नी को तलाक देकर हावड़ा के एक युवक अमित मल्लिक से शादी की है, जो इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। पड़ोसी चंदा इकट्ठा कर प्रीतिभोज के आयोजन की तैयारी कर रहे हैं।
बासुदेव बचपन से ही शर्ट-पैंट के बजाय साड़ी और चूड़ीदार में ज्यादा सहज थे। हालांकि, जैसे-जैसे वह बड़े हुए उन्हें लड़कियों की तरह सजना-संवरना अच्छा लगने लगा। इसके बावजूद परिवार वालों ने बासुदेव की शादी कर दी, लेकिन पत्नी के साथ रहने के बाद अशांति शुरू हो गई।
एक साल बाद दोनों अलग हो गए
एक साल बाद वे अलग हो गए। बासुदेव ने इस बार हावड़ा निवासी अमित मलिक को अपना जीवनसाथी चुना है। बुधवार रात 37 वर्षीय बासुदेव ने अपने रिश्तेदारों और पड़ोसियों को वीडियो कॉल करके अपनी शादी की जानकारी दी। जिन लोगों ने बासुदेव को बचपन से बड़े होते देखा है उनमें से ज्यादातर लोग इस शादी से खुश हैं।
प्रीतिभोज आयोजित करने की तैयारी
उन्होंने घर लौटने पर दो युवा विवाहित पुरुषों का स्वागत करने की भी तैयारी की है। वे चंदा इकट्ठा कर प्रीतिभोज भी आयोजित करने की तैयारी कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: महिलाएं गर्भवती हो रहीं... मी लॉर्ड पुरुषों की एंट्री बैन करो नहीं तो...

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।