Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather News: मानसून की पहली अच्छी बारिश में ही जलमग्न हुआ कोलकाता, नगर निगम की तैयारियों की खुली पोल

    By Priti JhaEdited By:
    Updated: Thu, 17 Jun 2021 01:44 PM (IST)

    कोलकाता में पिछले 24 घंटे के दौरान 144.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई। रातभर हुई मूसलाधार बारिश के कारण हुगली नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों तक बारिश जारी रहने का अनुमान जताया है

    Hero Image
    कोलकाता में पिछले 24 घंटे के दौरान 144.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई।

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। मानसून की पहली अच्छी बारिश में ही कोलकाता जलमग्न हो गया और इसके साथ ही जलजमाव से निपटने को कोलकाता नगर निगम की तैयारियों की पोल भी खुल गई। अलीपुर मौसम कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कोलकाता में पिछले 24 घंटे के दौरान 144.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई। कालीघाट, बेहला, बालीगंज, बेलगछिया, मानिकतल्ला, सेंट्रल एवेन्यू, पार्क सर्कस, कॉलेज स्ट्रीट, साल्टलेक समेत विभिन्न इलाकों में पानी भर गया है। रातभर हुई मूसलाधार बारिश के कारण हुगली नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों तक बारिश जारी रहने का अनुमान जताया है। बारिश की वजह से एक बार में पारा कई डिग्री उतर आया है और मौसम में ठंडक आ गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार को कोलकाता में अधिकतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से छह डिग्री कम है, वहीं न्यूनतम तापमान भी 23.7 डिग्री सेल्सियस पर सामान्य से तीन डिग्री नीचे रहा। कोलकाता के साथ हावड़ा, हुगली, उत्तर व दक्षिण 24 परगना, पूर्व पश्चिम मेदिनीपुर, पूर्व व पश्चिम बर्द्धमान, नदिया, मालदा, मुर्शिदाबाद समेत अन्य जिलों में भी मूसलाधार बारिश हुई। बारिश के कारण बंगाल के गंगा तटवर्ती जिलों में सतर्कता जारी की गई है। बारिश को लेकर राज्य प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट है और हालात पर नजर रख रहा है। सूबे के तटीय इलाकों पर खास तौर पर नजर रखी जा रही है। मछुआरों को फिलहाल समुद्र में जाने से मना किया गया है।

    गौरतलब है कि बंगाल की खाड़ी में उत्पन्न हुए निम्न दबाव का हाथ पकड़कर दक्षिण-पश्चिम मानसून सूबे के ज्यादातर हिस्सों में पहुंच गया है। उत्तर बंगाल के विभिन्न जिलों में भी अच्छी बारिश हो रही है। दार्जिलिंग और कलिंपोंग जैसे बंगाल के पर्वतीय इलाके बारिश से सराबोर हो रहे हैं। बारिश की वजह से वहां भूस्खलन की आशंका भी बढ़ गई है। पड़ोसी पर्वतीय राज्य सिक्किम में भी अच्छी बारिश हो रही है। मौसम विभाग की ओर से इस साल बंगाल समेत देशभर में मानसून की अच्छी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया गया है।