Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WB News: बंगाल में अब हर वार्ड और पंचायत तक पहुंचेगा संघ, वार्षिक बैठक में बंगाल इकाई पेश करेगी योजना

    By Jagran NewsEdited By: Shalini Kumari
    Updated: Sun, 26 Feb 2023 05:11 PM (IST)

    WB News इन दिनों संघ बंगाल में अपने प्रचार-प्रसार करने के बारे में विचार कर रहा है। संघ के सूत्रों के अनुसार इस साल संघ की वार्षिक बैठक में इसको लेकर बनाई गई योजना पेश करेगा। संघ की वार्षिक बैठक 12-14 मार्च को आयोजित की जाएगी।

    Hero Image
    बंगाल में अपने प्रचार-प्रसार की योजना बना रहा संघ

    कोलकाता, ऑनलाइन डेस्क। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने पिछले महीने अपने पांच दिवसीय बंगाल प्रवास के दौरान राज्य में संघ की शाखाओं की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि पर काफी संतोष व्यक्त किया था। हालांकि, बंगाल आरएसएस इकाई यहीं रुकने को तैयार नहीं है। अपनी पैठ को और मजबूत करने के लिए इस बार वे राज्य के हर वार्ड व हर पंचायत में संगठन का विस्तार करना चाहते हैं। इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है। सूत्रों के अनुसार, संघ का बंगाल नेतृत्व आरएसएस की वार्षिक बैठक में इसकी योजना पेश करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    12-14 मार्च को आयोजित होगी वार्षिक बैठक

    संघ की वार्षिक बैठक हर साल मार्च में आयोजित की जाती है। इस साल यह बैठक 12-14 मार्च को हरियाणा के पानीपत में हो रही है। इस बैठक में राज्यवार और केंद्रीय स्तर पर संघ के अगले एक साल के कार्यक्रम व शाखाओं के विस्तार पर चर्चा व इसकी रूपरेखा तैयार की जाएगी। संघ सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में बंगाल से 86 प्रतिनिधि शामिल होंगे।

    दो चरणों में की जाएगी चर्चा

    संघ पदाधिकारियों के अनुसार, वार्षिक बैठक में प्रत्येक राज्य पर दो चरणों में चर्चा होगी। एक चरण में संगठनात्मक मामलों अर्थात शाखा की स्थिति पर रिपोर्ट दी जाएगी। दूसरे चरण में सामाजिक स्थिति पर चर्चा की जाएगी। सूत्रों के अनुसार बंगाल में तैयार की जा रही रिपोर्ट में संघ के कार्य को शहरी क्षेत्रों के प्रत्येक वार्ड में तथा ग्रामीण क्षेत्रों की प्रत्येक पंचायत में शाखाओं के गठन, सभाओं की तैयारियों आदि पर प्रकाश डाला जाएगा।

    संघ के आदर्शों के प्रसार-प्रचार 

    योजना के अनुसार स्वयंसेवक हर सप्ताह ऐसे इलाकों में जाकर वहां समान विचारधारा वाले लोगों को एकत्रित करने व संघ के साथ जोड़ने का कार्य करेंगे यानी लोगों के बीच संघ के आदर्शों का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इसके अलावा साल भर शिक्षावर्ग आयोजित करने की भी योजना बनाई जा रही है। आरएसएस के दक्षिण बंग के प्रचारक बिप्लब राय के अनुसार, हमने तीन साल की योजना बनाई है। योजना के सफल क्रियान्वयन से संघ का कार्य बढ़ेगा। इससे समाज में संघ का प्रभाव बढ़ेगा।

    राज्य पर पड़ रहा संघ का प्रभाव

    बताते चलें कि, संघ प्रमुख भागवत पिछले महीने पांच दिवसीय प्रवास पर बंगाल आए थे। उन्होंने 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर कोलकाता में संघ द्वारा आयोजित विशाल सभा को संबोधित किया था। संघ को लगता है कि नेताजी की जयंती पर भागवत की उपस्थिति के साथ संघ के कार्यक्रम का राज्य में दीर्घकालिक प्रभाव पड़ेगा।

    यह भी पढ़ें: TMC-BJP समर्थकों के बीच झड़प के बाद कूचबिहार के एडिशनल SP ने कहा- 'स्थिति अब नियंत्रण में'

    WBSSC Scam: शिक्षक भर्ती घोटाले में एक और खुलासा, इंटरव्यू लेने वालों की अवैध तरीके से हुई नियुक्तियां