Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    शर्मिष्ठा के खिलाफ शिकायत करने वाला वजाहत खान गिरफ्तार, हिंदू देवी-देवताओं के बारे में की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

    Updated: Tue, 10 Jun 2025 05:31 AM (IST)

    कोलकाता पुलिस ने सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर शर्मिष्ठा पनौली के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने वाले वजाहत खान कादरी रशीदी को गिरफ्तार किया। वजाहत पर हिंदू देवी-देवताओं के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने और धार्मिक भावनाओं को आहत करने जैसे कई आरोप हैं। वह शर्मिष्ठा की गिरफ्तारी के बाद से फरार था और एमहर्स्ट स्ट्रीट के पास एक फ्लैट में छिपा हुआ था।

    Hero Image
    शर्मिष्ठा पनौली के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने वाले वजाहत खान कादरी रशीदी गिरफ्तार।(फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर शर्मिष्ठा पनौली के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने वाले वजाहत खान कादरी रशीदी को पुलिस ने सोमवार को कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया।

    वजाहत ने शर्मिष्ठा पर पैगंबर मुहम्मद के बारे में आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने का आरोप लगाते हुए गार्डेनरीच थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर कोलकाता पुलिस की टीम ने गुड़गांव जाकर शर्मिष्ठा को गिरफ्तार किया था।

    शर्मिष्ठा पिछले दिनों जमानत पर रिहा हो चुकी हैं। इसी बीच पता चला कि वजाहत के विरुद्ध हिंदू देवी-देवताओं के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने, धार्मिक भावनाओं को आहत करने व नफरत फैलाने के आरोप में कई मामले दर्ज हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमह‌र्स्ट स्ट्रीट के पास एक फ्लैट में छिपा था वजाहत 

    वजाहत गत एक जून को फरार हो गया था। उन मामलों को लेकर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की। सघन छापामारी के बाद आखिरकार सोमवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

    बताया जा रहा है कि वजाहत कोलकाता में एमह‌र्स्ट स्ट्रीट के पास एक फ्लैट में छिपा हुआ था। वजाहत के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराने वालों में से एक प्रसून मैत्र ने उसे 'आदतन अपराधी' करार दिया। वजाहत के विरुद्ध कोलकाता के अलावा दिल्ली व गुवाहाटी में भी कई शिकायतें दर्ज हैं।

    यह भी पढ़ें: Sharmistha Panoli Bail: 'आप किसी की धार्मिक भावनाओं को...' शर्मिष्ठा पनोली को कलकत्ता HC ने इन दो शर्तों के साथ दी जमानत?