शर्मिष्ठा के खिलाफ शिकायत करने वाला वजाहत खान गिरफ्तार, हिंदू देवी-देवताओं के बारे में की थी आपत्तिजनक टिप्पणी
कोलकाता पुलिस ने सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर शर्मिष्ठा पनौली के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने वाले वजाहत खान कादरी रशीदी को गिरफ्तार किया। वजाहत पर हिंदू देवी-देवताओं के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने और धार्मिक भावनाओं को आहत करने जैसे कई आरोप हैं। वह शर्मिष्ठा की गिरफ्तारी के बाद से फरार था और एमहर्स्ट स्ट्रीट के पास एक फ्लैट में छिपा हुआ था।

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर शर्मिष्ठा पनौली के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने वाले वजाहत खान कादरी रशीदी को पुलिस ने सोमवार को कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया।
वजाहत ने शर्मिष्ठा पर पैगंबर मुहम्मद के बारे में आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने का आरोप लगाते हुए गार्डेनरीच थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर कोलकाता पुलिस की टीम ने गुड़गांव जाकर शर्मिष्ठा को गिरफ्तार किया था।
शर्मिष्ठा पिछले दिनों जमानत पर रिहा हो चुकी हैं। इसी बीच पता चला कि वजाहत के विरुद्ध हिंदू देवी-देवताओं के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने, धार्मिक भावनाओं को आहत करने व नफरत फैलाने के आरोप में कई मामले दर्ज हैं।
एमहर्स्ट स्ट्रीट के पास एक फ्लैट में छिपा था वजाहत
वजाहत गत एक जून को फरार हो गया था। उन मामलों को लेकर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की। सघन छापामारी के बाद आखिरकार सोमवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
बताया जा रहा है कि वजाहत कोलकाता में एमहर्स्ट स्ट्रीट के पास एक फ्लैट में छिपा हुआ था। वजाहत के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराने वालों में से एक प्रसून मैत्र ने उसे 'आदतन अपराधी' करार दिया। वजाहत के विरुद्ध कोलकाता के अलावा दिल्ली व गुवाहाटी में भी कई शिकायतें दर्ज हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।