Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Sharmistha Panoli Bail: 'आप किसी की धार्मिक भावनाओं को...' शर्मिष्ठा पनोली को कलकत्ता HC ने इन दो शर्तों के साथ दी जमानत?

    Updated: Thu, 05 Jun 2025 03:47 PM (IST)

    Sharmistha Panoli Bail कलकत्ता हाईकोर्ट ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शर्मिष्ठा पनोली को सांप्रदायिक वीडियो पोस्ट करने के मामले में जमानत दे दी है। जस्टिस राजा बसु ने यह फैसला सुनाया। कोर्ट ने उन्हें देश छोड़ने पर रोक लगाई है और 10 हजार रुपये का जमानत बॉन्ड भरने का निर्देश दिया है। अदालत ने कोलकाता पुलिस को शर्मिष्ठा की सुरक्षा को लेकर उचित कार्रवाई करने को भी कहा है।

    Hero Image
    Sharmistha Panoli Bail: कलकत्ता हाईकोर्ट ने शर्मिष्ठा को दी जमानत।(फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कलकत्ता हाईकोर्ट ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शर्मिष्ठा पनोली (Sharmistha Panoli Bail)  को सांप्रदायिक वीडियो पोस्ट करने के मामले में जमानत दे दी है। जस्टिस राजा बसु ने अपना फैसला सुनाते हुए उन्हें राहत दी। हालांकि, कोर्ट ने शर्मिष्ठा को दो बड़े शर्तें के साथ जमानत दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोर्ट ने शर्मिष्ठा को देश छोड़ने पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। कोर्ट ने कहा है कि शर्मिष्ठा बिना मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) की अनुमति के देश से बाहर नहीं जा सकतीं। वहीं अदालत ने उन्हें 10 हजार रुपये के जमानत बॉन्ड भरने का भी निर्देश दिया है।

    शर्मिष्ठा की सुरक्षा को लेकर कोर्ट चिंतित

    इसके अलावा कोर्ट ने कलकात्ता पुलिस को शर्मिष्ठा की सुरक्षा को लेकर दर्ज की गई शिकायत के आधार पर उचित कार्रवाई करने की बात भी कही है। शर्मिष्ठा ने कोर्ट को बताया कि सोशल मीडिया पर उसे धमकियां भी दी जा रही है।

    कोर्ट ने अभिव्यक्ति की आजादी पर क्या कहा?

    सुनवाई के दौरान बेंच ने कहा कि हमें अभिव्यक्ति की पूर्ण स्वतंत्रता है। इसका मतलब ये नहीं कि आप किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा सकते हैं। किसी भी व्यक्ति को ऐसी टिप्पणी करते समय सावधानी बरतनी चाहिए, क्योंकि हमारे देश में विभिन्न समुदाय जाति और धर्म के लोग साथ में रहते हैं।

    वहीं, अदालत ने कहा कि अगर सजा सात साल से कम भी हो, तो पुलिस को किसी को भी गिरफ्तार करने की पूरा अधिकार है।

    यह भी पढ़ें: इन्फ्लुएंसर शर्मिष्ठा पनोली को कलकत्ता हाई कोर्ट से राहत, अदालत ने दी अंतरिम जमानत