वक्फ कानून के खिलाफ मुर्शिदाबाद में फिर हिंसा, भीड़ ने ट्रेन पर पत्थर फेंके; झड़प में 10 पुलिसकर्मी घायल
मुर्शिदाबाद में वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान शुक्रवार को हिंसा भड़क गई। जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शनकारियों ने पुलिस और ट्रेन पर पथराव किया स्टेशन में तोड़फोड़ की। पुलिस ने आंसू गैस छोड़ी 10 पुलिसकर्मी घायल हुए। बीएसएफ ने हालात संभाले। मंगलवार को भी हिंसा हुई थी 22 लोग गिरफ्तार किए गए। भाजपा ने ममता सरकार पर कानून-व्यवस्था विफल करने का आरोप लगाया।

राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। केंद्र के वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान बंगाल के मुस्लिम बहुल मुर्शिदाबाद जिले में शुक्रवार को फिर हिंसा भड़क गई, जब उपद्रवियों की भीड़ ने पुलिस पर पथराव के साथ निमतिता स्टेशन पर खड़ी एक ट्रेन पर पत्थर फेंके।
भीड़ ने स्टेशन पर तोडफ़ोड़ भी की और सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया। हिंसक प्रदर्शनों के कारण मुर्शिदाबाद से गुजरने वाली दो ट्रेनों को रद करना पड़ा और पांच का मार्ग बदला गया है।
वक्फ कानून को लेकर प्रदर्शन
अधिकारियों के अनुसार, शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद मुर्शिदाबाद के कई इलाकों- विशेषकर शमशेरगंज और सुती में मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोग एकत्रित होकर सड़क पर आ गए और वक्फ कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 12 को भी जाम कर दिया। विरोध प्रदर्शन तब और हिंसक हो गया जब उन्होंने कथित तौर पर एक पुलिस वैन पर पथराव किया, जो कैदियों को ले जा रही थी।
झड़प के दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों के साथ लगभग 10 पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने जब प्रदर्शनकारियों को सड़क से हटाने की कोशिश की तो प्रदर्शनकारियों ने उनपर पथराव किया। काफी देर तक हंगामा चलता रहा और जब आसपास के इलाकों से फोर्स बुलाई गई तब हालात नियंत्रण में आए। पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागे।
मंगलवार को भी मुर्शिदाबाद में हुई थी हिंसा
मालूम हो कि मुर्शिदाबाद में मंगलवार को भी वक्फ कानून के विरोध में हुए प्रदर्शन के दौरान जमकर हिंसा हुई थी। भीड़ द्वारा पुलिस पर पथराव किया गया था और उसकी गाडिय़ों में आग लगा दी गई थी। यह घटना जंगीपुर इलाके में हुई थी, जहां दोपहर में बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग इस कानून को वापस लेने की मांग को लेकर इकट्ठा हुए थे। बुधवार तक पुलिस ने हिंसा के सिलसिले में कुल 22 लोगों को गिरफ्तार किया था।
बवाल बढ़ता देख बीएसएफ ने संभाला मोर्चा
इस बीच वक्फ विधेयक के विरोध को बढ़ता देख हिंसा प्रभावित मुर्शिदाबाद जिले के कई इलाकों में जिला प्रशासन के अनुरोध पर शुक्रवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने मोर्चा संभाल लिया है। बीएसएफ ने सड़क जाम और अन्य गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए प्रभावी कदम उठाए हैं। सूत्रों के अनुसार, लगभग 300 बीएसएफ जवानों को हिंसाग्रस्त शमशेरगंज थाने के अंतर्गत सैजुमुर और धुलियान के पास डाक बंगलो रोड व फरक्का क्षेत्र में तैनात किया गया है।
बंगाल में कानून-व्यवस्था विफल: भाजपा
इधर, विपक्षी भाजपा ने ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार पर राज्य में सांप्रदायिक हिंसा को रोकने में विफल रहने का आरोप लगाया। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा कि वक्फ विरोधी हिंसक प्रदर्शनों ने राज्य को ठप कर दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आलोचना करते हुए कहा कि उनकी चुप्पी बहरी और निंदनीय है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।