Kolkata: बंगाल में अलग-अलग फैक्टरियों में हादसे, चार लोगों की मौत; कई घायल
पश्चिम बंगाल में विभिन्न फैक्टरियों में हुए हादसों में चार लोगों की जान गई है। पहली घटना में भांगड़ थाना अंतर्गत मालंचा में एक प्लास्टिक फैक्ट्री की भट्टी की सफाई करते समय दो मजदूरों की जान चली गई। दूसरी घटना में पश्चिम मेदिनीपुर जिले के दुर्गापुर के पारुलिया इलाके में एक निजी गैस निष्कर्षण कंपनी में फोम से भरी खाई में गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई।

राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। बंगाल में मंगलवार को दो अलग-अलग स्थानों दक्षिण 24 परगना जिले के भांगड़ और दुर्गापुर के पारुलिया इलाके में फैक्ट्रियों में हुए हादसों में चार लोगों की मौत हो गई। दोनों स्थानों पर दो-दो व्यक्ति की जानें गईं।
पहली घटना में भांगड़ थाना अंतर्गत मालंचा में एक प्लास्टिक फैक्ट्री की भट्टी की सफाई करते समय दो मजदूरों की जान चली गई। मृतकों की पहचान बिहार के जगन्नाथपुर के मोहन राय (33) और बिहार के फतेहपुर के मोहम्मद अनवर (40) के रूप में हुई है।
पुलिस ने क्या कहा?
घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि दोनों बेहोश हो गए और उन्हें स्थानीय नलमुरी अस्पताल ले जाया गया। उनकी हालत बिगडऩे पर उन्हें कलकत्ता नेशनल मेडिकल कालेज व अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
कहां हुई दूसरी घटना
दूसरी घटना में पश्चिम मेदिनीपुर जिले के दुर्गापुर के पारुलिया इलाके में एक निजी गैस निष्कर्षण कंपनी में फोम (पेट्रोलियम बायप्रोडक्ट) से भरी खाई में गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। मृतकों की पहचान पश्चिम बद्र्धमान के जाम्बोन कांकसा निवासी आकाश बद्याकर (25) और मालदा निवासी अरूप सरकार (26) के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि मजदूर गैस के कुएं की सफाई कर रहे थे, तभी बद्याकर फिसलकर गिर गया। सरकार ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वह भी गिर गया। बचाव अभियान के दौरान अन्य तीन मजदूर बीमार पड़ गए, जिनका इलाज चल रहा है। शवों को बाद में पोस्टमार्टम के लिए दुर्गापुर अस्पताल भेज दिया गया। घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।