Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bengal Politics: तृणमूल विधायक कृष्ण कल्याणी बनाए जा सकते हैं बंगाल विधानसभा की लोक लेखा समिति के नए अध्यक्ष

    By Priti JhaEdited By:
    Updated: Wed, 29 Jun 2022 05:01 PM (IST)

    मुकुल राय ने पिछले सोमवार को अस्वस्थता का हवाला देते हुए पीएसी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। विस स्पीकर बिमान बनर्जी ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और अब कृष्ण कल्याणी के उस पद पर नियुक्ति की अटकलें हैं।

    Hero Image
    तृणमूल विधायक कृष्ण कल्याणी बनाए जा सकते हैं बंगाल विधानसभा की लोक लेखा समिति के नए अध्यक्ष

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस विधायक कृष्ण कल्याणी को बंगाल विधानसभा (विस) की लोक लेखा समिति (पीएसी) का नया अध्यक्ष बनाया जा सकता है। बंगाल विधानसभा सूत्रों से यह जानकारी मिली है। गौरतलब है कि मुकुल राय ने पिछले सोमवार को अस्वस्थता का हवाला देते हुए पीएसी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। विस स्पीकर बिमान बनर्जी ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और अब कृष्ण कल्याणी के उस पद पर नियुक्ति की अटकलें हैं। मुकुल राय की तरह कृष्ण कल्याणी ने भी भाजपा के टिकट पर पिछला विधानसभा चुनाव लड़ा व जीता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विस चुनाव के बाद वे भाजपा छोड़कर तृणमूल में शामिल हो गए थे। भाजपा विधायक व विस में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने पीएसी के अध्यक्ष पद पर मुकुल की नियुक्ति का विरोध किया था। सुवेंदु ने कहा था कि पीएसी का अध्यक्ष पद मुख्य विरोधी दल के विधायक को दिया जाता है। मुकुल भाजपा छोड़कर तृणमूल में शामिल हो चुके हैं इसलिए उन्हें पीएसी का अध्यक्ष नहीं बनाया जाना चाहिए था।

    दूसरी तरफ विस स्पीकर ने कहा था कि मुकुल के तृणमूल में शामिल होने का कोई प्रमाण नहीं मिला है। अब मुकुल ने खुद से ही इस्तीफा दे दिया है। तृणमूल कांग्रेस विधायक कृष्ण कल्याणी को बंगाल विधानसभा (विस) की लोक लेखा समिति (पीएसी) का नया अध्यक्ष बनाया जा सकता है।अब अगर कृष्ण कल्याणी को पीएसी का नया अध्यक्ष बनाया जाता है तो भाजपा इसका भी जोरदार विरोध कर सकती है। भाजपा की तरफ से विस स्पीकर से मुकुल राय और कृष्ण कल्याणी समेत उन सभी विधायकों की विस सदस्यता खारिज करने की मांग की गई है, जो भाजपा छोड़कर तृणमूल में चले गए हैं। 

    Udaipur Murder Case: बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उदयपुर में हुई नृशंस हत्या की निंदा की, कहा- हिंसा और चरमपंथ अस्वीकार्य

    West Bengal: सहकर्मी की गोली से सेना के जवान की मौत से आरामबाग के हाटीपाड़ा में मातम