Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    West Bengal: सहकर्मी की गोली से सेना के जवान की मौत से आरामबाग के हाटीपाड़ा में मातम

    By Priti JhaEdited By:
    Updated: Wed, 29 Jun 2022 01:35 PM (IST)

    परिवारवालों का कहना है कि ड्यूटी करने के बाद केंटोनमेंट के एक ताबूत में कुछ जवानों के साथ वह सोया हुआ था। संतरी की ड्यूटी पर तैनात एक जवान ने अचानक गोलियां चलानी शुरू कर दी। गोली लगने से गौरी शंकर के साथ एक और जवान ने दम तोड़ दिया।

    Hero Image
    West Bengal: सहकर्मी की गोली से सेना के जवान की मौत से आरामबाग के हाटीपाड़ा में मातम

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। पंजाब के पठानकोट में सहकर्मी की गोली से सेना के जवान की मौत की घटना ने हुगली जिले के आरामबाग इलाके में मातम छाया हुआ है। जवान की मौत ने जहां एक ओर यहां रहने वाली उसकी मां को झकझोर दिया है, वही इसके गम में पूरा इलाका शोक में डुबा हुआ है। मृत जवान गौरीशंकर हाटी की मां रमा देवी बेटे की मौत के गम में रो-रोकर बेहाल हो रही हैं। पंजाब के पठानकोट में रविवार को सोते समय सेना के एक जवान द्वारा अचानक गोलियां चलाने से दो जवानों की मौत हो गई थी। इनमें से एक जवान गौरी शंकर हाटी है, जो हुगली जिले के आरामबाग का रहने वाला था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरी शंकर के परिवारवालों का कहना है कि रविवार को ड्यूटी करने के बाद वे पठानकोट स्थित मिरपाल केंटोनमेंट के एक ताबूत में कुछ जवानों के साथ वह सोया हुआ था। संतरी की ड्यूटी पर तैनात एक जवान ने अचानक गोलियां चलानी शुरू कर दी। गोली लगने से गौरी शंकर के साथ एक और जवान ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद उस जवान को सेना ने गिरफ्तार कर लिया है। ग्रामीणों का कहना है कि गौरी शंकर पठानकोट में अपनी पत्नी एवं दो बच्चों के साथ रहता था। आरामबाग थाना क्षेत्र के निर्भयपुर के हाटी पाड़ा का रहने वाला गौरी शंकर 2004 में माध्यमिक पास करने के बाद सेना में भर्ती हुआ था। 

    एक और भाजपा कार्यकर्ता का शव फंदे से लटकता मिला

    बांकुड़ा जिले के कोटलदिघी इलाके में सोमवार को पाथरचट्टी कबीरस्थान के निकट 45 साल के एक भाजपा कार्यकर्ता की लाश फंदे पर लटकती हुई पाई गई। मृतक का नाम सहदेव खां बताया गया है। भाजपा की राज्य इकाई ने आरोप लगाते हुए कहा है कि पार्टी कार्यकर्ता सहदेव की हत्या तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने की है। वहीं, बंगाल पुलिस का दावा है कि हत्या का कोई सबूत नहीं है।

    पुलिस ने शुरूआती जांच के बाद यह भी दावा किया कि सहदेव ने मानसिक अवसाद की वजह से खुदकुशी की होगी। हालांकि, देखने से ऐसा लगता है कि मृतक को कहीं और मारे जाने के बाद वहां लाकर उसे लटकाया गया है। मृतक के परिवार ने अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं की है, मगर पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का केस दर्ज किया था। वहीं, सहदेव की लाश को पोस्टमार्टम के लिए बिष्णुपुर जिला अस्पताल भेजा दिया गया है, जिसकी वीडियो रिकार्डिंग भी की गई है।